एक्सप्लोरर
दिखता गोल है मगर गोल नहीं है चांद! आज जानिए आखिर चांद किस आकार का है?
Chandrayaan Landing On Moon: चंद्रयान-3 आज यानी गुरुवार शाम को चांद की सतह पर लैंड करेगा. ऐसे में आज हम चांद से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं, जिसमें उसके शेप की बात भी है.

पृथ्वी से चांद को देखते हैं तो इसका पूरा हिस्सा हमें नजर नहीं आता है.
1/6

जब भी आप चांद को पृथ्वी से देखते हैं तो चांद गोल दिखाई देता है. अगर आधा भी दिखता है तो पता चलता है कि इसकी शेप गोल है. हालांकि, साइंस एक्सपर्ट के हिसाब से ऐसा नहीं है.
2/6

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, चांद किसी गेंद की तरह गोल नहीं है, ये सिर्फ दिखने में ऐसा लगता है.
3/6

अब सवाल है कि फिर इसकी सही शेप क्या है. तो इसका जवाब है कि ये अंडाकार है और पूरी तरह गोल नहीं है.
4/6

दरअसल, होता क्या है कि जब भी पृथ्वी से चांद को देखते हैं तो इसका पूरा हिस्सा हमें नजर नहीं आता है और ये अंडाकार होने के बाद गोल दिखाई देते हैं.
5/6

रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका कोई ज्यामितीय केंद्र नहीं है, जिस वजह से इसे गोल नहीं माना जा सकता है.
6/6

बता दें कि चांद का 59 फीसदी हिस्सा पृथ्वी से देखा जाता है और 41 फीसदी हिस्सा चांद से दिखता नहीं है.
Published at : 23 Aug 2023 11:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion