ये है भारत का सबसे सस्ता आर्टिफिशियल ज्वैलरी मार्केट, 20 रुपये से भी कम में मिल जाती है ज्वैलरी
बेगम बाजार, हैदराबाद : यह हैदराबाद का एक बहुत पुराना बाज़ार है. बेगम बाज़ार पूरे भारत में अपने शानदार गहनों के लिए जाना जाता है. यहां सस्ते दाम पर अच्छी क्वालिटी की ज्वैलरी मिल जाती है. बेगम बाजार में सौ से अधिक दुकानें हैं जो आर्टिफिशियल ज्वैलरी, विशेषकर सोने की आर्टिफिशियल ज्वैलरी थोक मूल्यों पर बेचती हैं. यह बाज़ार उन थोक खरीदारों के लिए बेस्ट हैं जो अपना छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉर्ज टाउन, चेन्नई : चेन्नई के जॉर्ज टाउन बाज़ार में भी सभी टाइप की आर्टिफिशियल ज्वैलरी मिल जाती है. इस बाजार में आपको असली सोने से लेकर आर्टिफिशियल गोल्ड ज्वैलरी तक सब मिल जाएगा. खास बात यह है कि इस मार्केट में ज्वैलरी की कीमत काफी कम रहती है.
न्यू मार्केट, कोलकाता : कोलकाता की न्यू मार्केट पूर्वी भारत के लोगों के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला बाजार है. यहां आपको सिर्फ आर्टिफिशियल ज्वैलरी ही नहीं बल्कि कपड़े आदि सब कुछ काफी कम कीमत पर मिल सकता है.
जनपथ, दिल्ली : यह दिल्ली में स्थित एक विशाल आभूषण का बाज़ार है. अगर आप इस बाजार में जाएंगे तो यहां की गलियों में आप थोक में आर्टिफिशियल ज्वैलरी को बनते हुए भी देख सकेंगे. यहां बेहद कम कीमत में मन को लुभाने वाली ज्वैलरी मिल जाती हैं. यहां कीमतें 20 रुपये से कम से शुरू होती हैं. जनपथ में कुछ बेहतरीन इमिटेशन ज्वैलरी स्टोर हैं, जहां आप खूबसूरत कॉस्ट्यूम ज्वैलरी, टेम्पल ज्वैलरी, ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी आदि ले सकते हैं.
कमर्शियल स्ट्रीट, बैंगलोर : बैंगलोर में कमर्शियल स्ट्रीट भारत में आर्टिफिशियल ज्वैलरी के बाजारों के टॉप बाजारों में से एक है. अगर आप आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान की तलाश कर रहे हैं तो कमर्शियल स्ट्रीट, बैंगलोर में कुछ बेहतरीन आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकानें हैं, जो सस्ती कीमत पर आपको काफी शानदार ज्वैलरी दे सकती हैं. यहां आपको नोज पिन, झुमके, हार सेट से लेकर अंगूठियां और कंगन तक सब कुछ मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -