इन देशों में नहीं मिलती कोका कोला, लेकिन बैन लगाने के पीछे क्या है कारण?
बता दें कि दुनिया में सिर्फ दो देश ऐसे हैं जहां कोका कोला नहीं बिकता, बल्कि यहां इसे बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन देशों का नाम क्यूबा और नॉर्थ कोरिया है. यहां लंबे समय से कोका कोला पर रोक लगी हुई है.
बता दें क्यूबा में सााल 1961 से बैन लगा हुआ है वहीं नॉर्थ कोरिया में साल 1950 से इसपर बैन है.
कोका-कोला ने साल 1906 में अपना प्लांट क्यूबा में लगाया था. जिसके 2 साल बाद 1962 में क्यूबा रेवोल्यूशन की शुरुआत हुई और कोका कोला का प्रोडक्शन रोक दिया गया.
कैस्ट्रो की सरकार ने विदेशी कंपनियों की संपत्ति पर कब्जा कर लिया. कोका-कोला के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी गई. तब से कोका-कोला ने क्यूबा के साथ व्यापार बंद कर दिया. वहींं नॉर्थ कोरिया में 1950 से 1953 के बीच हुए युद्ध के बाद यूएस द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद से ही कोका कोला वहां नहीं बिकता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -