एक्सप्लोरर
Cockroach: धरती पर कॉकरोच सबसे पुराना कीट, हर स्थिति में खुद को रख सकता है जिंदा
घरों में कॉकरोच, छिपकली, चिंटी जैसे कीट दिखना बहुत आम बात है.क्या आप जानते हैं कि कॉकरोच धरती के सबसे पुराने कीटों में एक है. कॉकरोच के अंदर कई गुण है,जिसके कारण ये सैकड़ों सालों से धरती पर मौजूद है.
![घरों में कॉकरोच, छिपकली, चिंटी जैसे कीट दिखना बहुत आम बात है.क्या आप जानते हैं कि कॉकरोच धरती के सबसे पुराने कीटों में एक है. कॉकरोच के अंदर कई गुण है,जिसके कारण ये सैकड़ों सालों से धरती पर मौजूद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/2da0dd6f4854eaf0e31247fb44c8db101716394622108906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉकरोच हर जगह देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कितन साल पुराना कीट है? जानिए ये कब से धरती पर मौजूद.
1/5
![कॉकरोच को धरती का सबसे पुराना कीट माना जाता है. इतना ही नहीं कॉकरोच के अंदर कई ऐसे गुण हैं, जो उसे बाकी कीटों से अलग बनाता है. जैसे अगर कोई इनका एक पैर पकड़ता है, ये कॉकरोच उस पैर को तुरंत अपने शरीर से अलग कर देते हैं. जिससे ये भाग सकें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/18bedae3c53b84c0225cdbac725b520fa2d4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉकरोच को धरती का सबसे पुराना कीट माना जाता है. इतना ही नहीं कॉकरोच के अंदर कई ऐसे गुण हैं, जो उसे बाकी कीटों से अलग बनाता है. जैसे अगर कोई इनका एक पैर पकड़ता है, ये कॉकरोच उस पैर को तुरंत अपने शरीर से अलग कर देते हैं. जिससे ये भाग सकें.
2/5
![वैज्ञानिकों के मुताबिक छोटे से शरीर वाला कॉकरोच विशाल डायनासोर से भी ज्यादा मजबूत होते हैं. शायद इसी वजह से धरती पर इतने सालों के बावजूद कॉकरोच मौजूद हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/966b266cfb261bb65f4a496a0bea6583d15a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैज्ञानिकों के मुताबिक छोटे से शरीर वाला कॉकरोच विशाल डायनासोर से भी ज्यादा मजबूत होते हैं. शायद इसी वजह से धरती पर इतने सालों के बावजूद कॉकरोच मौजूद हैं.
3/5
![इनके शरीर की संरचना ऐसी है कि ये संकीर्ण दरारों में भी घुस जाते हैं, जहां पर इनके शिकारी नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं कॉकरोच गर्मी से बचने के लिए मिट्टी की दरारों में छिप जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/0c9f22dba54d481803c76f7dcd5df81d46a77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनके शरीर की संरचना ऐसी है कि ये संकीर्ण दरारों में भी घुस जाते हैं, जहां पर इनके शिकारी नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं कॉकरोच गर्मी से बचने के लिए मिट्टी की दरारों में छिप जाते हैं.
4/5
![बता दें कि अगर आपने किसी कॉकरोच को अपने जूतों से भी रौंद दिया, तब भी वो जीवित रहते हैं. उन्हें जैसे ही खतरे का अहसास होता है, वे सिकुड़कर गोलाकार हो जाते हैं. बता दें कि अंटार्कटिका को छोड़कर दुनियाभर में हर जगह कॉकरोच पाए जाते हैं. इन्हें हर जगह पाए जाने का रहस्य यह है कि वे हर चीज को पचा लेने में सक्षम हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/010611f35bdee77336b67eae2849ff5528c8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अगर आपने किसी कॉकरोच को अपने जूतों से भी रौंद दिया, तब भी वो जीवित रहते हैं. उन्हें जैसे ही खतरे का अहसास होता है, वे सिकुड़कर गोलाकार हो जाते हैं. बता दें कि अंटार्कटिका को छोड़कर दुनियाभर में हर जगह कॉकरोच पाए जाते हैं. इन्हें हर जगह पाए जाने का रहस्य यह है कि वे हर चीज को पचा लेने में सक्षम हैं.
5/5
![कॉकरोच को विश्व का सबसे पुराना कीट माना जाता है. वे लगभग 35 मिलियन वर्षों से इस धरती पर हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक कॉकरोच आज के हजारों कीड़ों का पूर्वज रहा है. आश्चर्य की बात है कि इन अरब वर्षों में भी कॉकरोचों में नाममात्र का परिवर्तन ही हुआ है, वो यह कि केवल उनका आकार छोटा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/c067b9968a8cc129aa1f89dae16f51e7e18d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉकरोच को विश्व का सबसे पुराना कीट माना जाता है. वे लगभग 35 मिलियन वर्षों से इस धरती पर हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक कॉकरोच आज के हजारों कीड़ों का पूर्वज रहा है. आश्चर्य की बात है कि इन अरब वर्षों में भी कॉकरोचों में नाममात्र का परिवर्तन ही हुआ है, वो यह कि केवल उनका आकार छोटा हुआ है.
Published at : 22 May 2024 09:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)