एक्सप्लोरर
कॉनस जियोग्राफस के जहर का एक बूंद और मौत पक्की, जानिए दुनिया के सबसे जहरीले जीव के बारे में
धरती पर जहरीले जीवों की भरमार है. इनमें सांप, बिच्छू जैसे जीव सबसे ज्यादा जहरीले माने जाते हैं. खासतौर से जब बात सबसे ज्यादा जहरीले जीवों की हो तो इसमें सांपों को सबसे ऊपर रखा जाता है.

लेकिन हम जिस जहरीले जीव की बात कर रहे हैं, वो कोई सांप नहीं है. लेकिन इसके बावजूद ये जीव इतना जहरीला है कि इसका एक बूंद आपको मौत के घाट उतार सकता है.
1/5

दरअसल, हम जिस जीव की बात कर रहे हैं उसका नाम है कॉनस जियोग्राफस. इसके जहर का अगर एक बूंद भी आपके भीतर चला गया तो मौत पक्की है. सबसे बड़ी बात कि मौत होने में घंटे नहीं बल्कि सिर्फ कुछ मिनट ही लगते हैं.
2/5

कॉनस जियोग्राफस नाम के इस जीव को बहुत से लोग जियोग्राफी कोन स्नेल भी कहते हैं. घोंघे की प्रजाति का यह जीव समुद्र की गहराइयों में रहता है. ये जीव खासतौर से इंडो पेसिफिक समुद्र की चट्टानों पर पाया जाता है.
3/5

रिपोर्ट्स की मानें तो इसके जहर का तोड़ अभी भी इंसानों के पास मौजूद नहीं है. यानी अगर समुद्र में नहाते समय आप इस जीव के संपर्क में आ गए तो आपका बचना मुश्किल हो जाएगा.
4/5

अभी तक की बात करें तो दुनियाभर में इस जीव के जहर से 30 लोगों की मौत हुई है. सबसे बड़ी बात कि ये सभी गोताखोर थे. दरअसल, ये स्नेल समुद्र के इतने भीतर रहता है कि यहां तक आम इंसानों का पहुंचना मुश्किल होता है.
5/5

कॉनस जियोग्राफस स्नेल के बारे में कहा जाता है कि ये अपने जहर का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपनी रक्षा और मछलियों के शिकार के लिए करता है. इसके अलावा इन्हें बेहद शांत जीव बताया जाता है. कहा जाता है कि ये तब तक हमला नहीं करते जब तक कि इन्हें छेड़ा ना जाए.
Published at : 15 Mar 2024 09:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion