कॉनस जियोग्राफस के जहर का एक बूंद और मौत पक्की, जानिए दुनिया के सबसे जहरीले जीव के बारे में
दरअसल, हम जिस जीव की बात कर रहे हैं उसका नाम है कॉनस जियोग्राफस. इसके जहर का अगर एक बूंद भी आपके भीतर चला गया तो मौत पक्की है. सबसे बड़ी बात कि मौत होने में घंटे नहीं बल्कि सिर्फ कुछ मिनट ही लगते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉनस जियोग्राफस नाम के इस जीव को बहुत से लोग जियोग्राफी कोन स्नेल भी कहते हैं. घोंघे की प्रजाति का यह जीव समुद्र की गहराइयों में रहता है. ये जीव खासतौर से इंडो पेसिफिक समुद्र की चट्टानों पर पाया जाता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इसके जहर का तोड़ अभी भी इंसानों के पास मौजूद नहीं है. यानी अगर समुद्र में नहाते समय आप इस जीव के संपर्क में आ गए तो आपका बचना मुश्किल हो जाएगा.
अभी तक की बात करें तो दुनियाभर में इस जीव के जहर से 30 लोगों की मौत हुई है. सबसे बड़ी बात कि ये सभी गोताखोर थे. दरअसल, ये स्नेल समुद्र के इतने भीतर रहता है कि यहां तक आम इंसानों का पहुंचना मुश्किल होता है.
कॉनस जियोग्राफस स्नेल के बारे में कहा जाता है कि ये अपने जहर का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपनी रक्षा और मछलियों के शिकार के लिए करता है. इसके अलावा इन्हें बेहद शांत जीव बताया जाता है. कहा जाता है कि ये तब तक हमला नहीं करते जब तक कि इन्हें छेड़ा ना जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -