कभी नहीं सोने वाले इस जीव का दिमाग सबसे तेज, जानें इसके पीछे की वजह
इंसान हो या जानवर हर किसी के लिए नींद लेना बहुत जरूरी होता है. इसानों के लिए तो 6 से 8 घंटे की नींद स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी जीव है, जो जीवनभर नहीं सोता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिस जीव की बात कर रहे हैं, वो जीव लगभग हर घर में पाया जाता है. दरअसल , वो जीव चींटी है. यह एक ऐसा अद्भुत जीव है जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है. ये जीव बिना आराम किए, दिन-रात बिना थके कड़ा परिश्रम करती है.
इतना ही नहीं बाकी जीवों की तुलना में चींटी का दिमाग तेज होता है. क्योंकि ये दाने इकट्ठा करने से लेकर परिवार का समूह बनाने जैसे कठिन कार्यों में दिन-रात मेहनत करती रहती हैं. बता दें कि चींटी का आकार शायद सामान्य लगे, लेकिन इसमें लगभग ढाई लाख से अधिक मस्तिष्क कोशिकाएं मौजूद होती हैं. इन्हीं कोशिकाओं के प्रभाव से चींटी निरंतर दिमाग चलाती रहती है.
जानकारी के मुताबिक चींटियों के बहुत सारी प्रजातियां पाई जाती हैं. वैज्ञानिक आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में चींटियों की लगभग 10,000 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं. वहीं चींटी की लंबाई 2 से 7 मिलीमीटर के बीच हो सकती है. सबसे बड़ी चींटी को कार्पेंटर चींटी कहा जाता है, जिसकी लंबाई 2 सेंटीमीटर तक हो सकती है.
बता दें कि चींटियों के कान नहीं होते हैं. इसलिए वे सुन नहीं सकतीं हैं. इतना ही नहीं पैरों की धमक और उसमें पाए जाने वाले तंत्रिकाओं की मदद से ये आसपास की हलचल के बारे में पता लगाती हैं. इनके घुटने और पैर में कुछ खास सेंसर लगे होते हैं, जिसकी मदद से चींटियां आसपास की गतिविधियों के बारे में जान जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -