ऐसे जानवर जो खराब हुए या कट गए अंग को भी दोबारा उगा लेते हैं
बहुत कम लोग जानते हैं कि स्टारफिश (Starfish) या तारामछली में बहुत ही शानदार पुनर्जनन क्षमता होती हैं. यह न केवल अपना नया अंग विकसित कर सकती हैं, बल्कि अलग हुए अंग से भी पूरा का पूरा शरीर विकसित करने की क्षमता रखती है. ऐसी बहुत सी स्टारफिश हैं जो अलग हुए अंगों से ही विकसित हुई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैलामैंडर (salamander) एक पूंछ और छोटे पैरों वाला उभयचर जीव होता है. धरती पर इसकी करीब 700 प्रजातियां पाई जाती हैं और कुछ हद तक सभी में पुनर्जनन (regeneration) की क्षमता होती है. कुछ सैलामैंडर शिकारी जानवरों से बचने और उनका ध्यान बंटाने के लिए अपनी पूंछ गिरा देते हैं और कुछ ही हफ्तों में उसे फिर से पैदा कर लेते हैं. नई उगने वाली पूंछ पुरानी वाली तरह ही काम करती है.
एक्सोलॉटल्स (Axolotls) को सैलामैंडर (salamander) की ही महासागरीय प्रजाति कह सकते हैं. इनमें बहुत ही शानदार पुनर्जनन क्षमता होती है. छोटे से आकर वाले ये सैलामैंडर अपने अंग, त्वचा और यहां तक लगभग अपने शरीर के हर हिस्से को फिर से उगा सकते हैं. यह अजीब सा उभयचर जमीन पर कम रहता हैं और पानी में ज्यादा रहता है.
वैसे तो शार्क (Sharks) अपने खतरनाक शिकारी अंदाज के लिए जानी जाती है, लेकिन यह भी अपने कई अंगों का पुनर्जनन कर सकती हैं. यह अपने दांतों के पुनर्जनन के लिए बहुत मशहूर है. जीवन भर इसके दांत टूटते व उगते रहते हैं.
गिरगिट (Chameleons) को अपने रंग बदलने की क्षमता के लिए ज्यादा जाना जाता है. लेकिन यह अपने अंगों को फिर से उगाने के लिए भी जाना जाता है. गिरगिट अपनी पूंछ और पैरों को फिर से उगा सकता है. इसमें त्वचा और घायल तंत्रिकाओं का उपचार करने की क्षमता भी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -