Cyber Criminals: इस फोन को साइबर क्रिमिनल क्यों नहीं कर पाते हैं हैक, जानिए इसके पीछे की वजह
फोन खरीदने के वक्त आज के दौर में बहुत कम लोग ये सोचते हैं कि ये फोन हैक होगा या नहीं. कहीं आपके फोन पर कोई लिंक आने से फोन हैक तो नहीं ना हो जाएगा. इसके अलावा उस लिंक के जरिए खाते से सारा पैसा खाली तो नहीं ना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली पुलिस के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े साइबर एक्सपर्ट किसलय चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि साइबर क्रिमिनल आपके आईओएस या एंड्रॉयड बेस्ड सभी फोनों को निशाना बना सकते हैं. इसमें कोई आईफोन हो या कोई अन्य सबसे महंगा फोन होगा.
किसलय ने बताया कि भारत में ही नहीं विश्व के अन्य देशों में भी में एक फोन को साइबर क्रिमिनल निशाना नहीं बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि ये मार्केट में बहुत कम मात्रा में मिलते हैं. ये फोन बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले कीपेड फोन हैं. हालांकि बहुत सारे छोटे कीपेड फोन में इंटरनेट मौजूद है, इंटरनेट वाले छोटे फोन भी निशाना बन सकते हैं.
इसलिए सुरक्षा के लिहाज से अगर आप एक सेफ फोन अपने पास रखना चाहते हैं, जिसका नंबर आपने अपने बैंक अकाउंट्स से लिंक करा रखा है. उस नंबर का इस्तेमाल बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला कीपेड फोन में करना चाहिए. ऐसी स्थिति में फोन को हैक नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा इस नंबर पर कोई लिंक भी भेजा नहीं जा सकता है.
इसके अलावा किसलय ने बताया कि बहुत सारे लोग जिनके बड़े-बड़े बिजनेस हैं. वो भी स्मार्टफोन्स के साथ-साथ एक सादा कीपेड फोन भी रखते हैं. ऐसा इसके फायदों की वजह से होता है. बता दें कि जिन फोन में एक बार इंटरनेट चलता है, उन्हें स्विच ऑफ करके रखन के बावजूद सिग्नल आता है. इस कारण ये फोन ट्रैक और हैक भी हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -