रिजल्ट के इतने महीने बाद तक ईवीएम में सुरक्षित रहता है डेटा, दूसरे चुनाव में नहीं होती इस्तेमाल
फिलहाल वोटों की गणना जारी है, जिसमें भी ईवीएम का अहम रोल है. ऐसे में क्या कभी आपने मन में ये खयाल आया है कि जो वोट आपने ईवीएम में डाला है आखिर वो कितने समय तक सुरक्षित रहेगा?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाथ ही क्या बाद में भी वो वोट ईवीएम में दिखता है? यदि हां, तो चलिए आज आपके इस सवाल का जवाब भी जान लेते हैं.
बता दें कि ईवीएम में दो यूनिट होती है. पहली कंट्रोल यूनिट और दूसरी बैलेट यूनिट, जिनका कंट्रोल यूनिट पॉलिंग ऑफिसर के पास रहता है.
वहीं बैलेट यूनिट वो मशीन होती है जिसमें वोटर बटन दबाकर अपना वोट देता है. आपको बता दें ये दोनों यूनिट आपस में जुड़ी हुई होती हैं.
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ईवीएम में वोट कितने समय तक सुरक्षित रहता है? तो बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक ईवीएम में 100 सालों तक भी वोट रखा जा सकता है. जब तक इस मशीन से डेटा डिलीट नहीं किया जाता वो तब तक उसमें सेव रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -