एक्सप्लोरर
इंसानों के मरने के लिए सिर्फ इतना बूंद जहर काफी, जानिए किस सांप के शरीर में बनता है ज्यादा जहर
धरती पर सांप सबसे अधिक जहरीले जानवरों में एक है. कुछ सांप तो इतने विषैले होते हैं कि उनके काटने भर से इंसान की मौत हो सकती है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किस सांप के शरीर में सबसे अधिक जहर बनता है.

धरती पर पाए जाने वाले सभी सापों के शरीर में अलग-अलग मात्रा में जहर बनता है. इनमें से कुछ सांपों में अधिक तो कुछ में कम बनता है. इतना ही नहीं कुछ सांपों के जहर का सिर्फ कुछ बूंद ही मौत के लिए काफी है.
1/5

दुनिया में सांपों की 3,789 प्रजातियां हैं. इनमें से कुछ सांप जहरीले होते हैं और कुछ सांपों में जहर नहीं पाया जाता है. वहीं भारत में सांपों की 300 से ज़्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं.
2/5

भारत में पाए जाने वाले सांपों में 66 प्रजातियां ज़हरीली हैं. वहीं भारत में चार सबसे ज़हरीले सांपों को बिग फ़ोर कहा जाता है. ये इंडियन कोबरा, कॉमन करैत, रसल्स वाइपर, सॉ-स्केल्ड वाइपर हैं.
3/5

बता दें कि कोबरा जैसे विषैले सांप एक दिन में औसतन 100-200 मिलीग्राम जहर उत्पन्न कर सकते हैं. वहीं रसैल वाइपर प्रजाति के सांपों में एक दिन में 50-100 मिलीग्राम औसतन जहर उत्पादन प्रतिदिन होता है.
4/5

इसके अलावा करैत प्रजाति के सांप लगभग 10-15 मिलीग्राम जहर प्रतिदिन उत्पन्न करते हैं. वहीं सॉ स्केल्ड वाइपर प्रजाति एक दिन में औसतन 5-10 मिलीग्राम जहर उत्पादन करते है. हालांकि ये मात्रा कई बार तापमान और परिस्थितियों के कारण कम ज्यादा भी सकता है.
5/5

जानकारी के मुताबिक कोबरा जैसे विषैले सांप के सिर्फ 5 मिलीग्राम जहर से भी किसी इंसान की मौत हो सकती है. हालांकि कई बार समय से इलाज मिलने पर बचाया भी जा सकता है.
Published at : 07 Feb 2025 09:36 AM (IST)
Tags :
Snakeऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
हरियाणा
साउथ सिनेमा
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion