दिल्ली में 10 साल में डीजल गाड़ी और 15 साल में पेट्रोल गाड़ियों में कितनी कमी आई? अमेरिका में क्या है नियम
दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर रोक बरकरार रखा गया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सवाल है कि अगर सरकार के इस कदम के बाद दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियां सड़क पर नजर आएंगी तो क्या एक्शन लिया जाएगा? (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
दरअसल अगर कोई 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियां सड़क पर नजर आएंगी तो सरकार ने इन गाड़ियों को जब्त करने का अभियान शुरू किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पिछले दिनों दिल्ली परिवहन विभाग ने तकरीबन 59 लाख पुराने गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया था. जिसमें ज्यादातर डीजल और पेट्रोल गाड़ियां शामिल हैं. वहीं, अब सरकार की सख्ती के बाद दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर पुरानी डीजल और पेट्रोल गाड़ी की संख्या कम हो गई है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, भारत के अलावा अमेरिका जैसे विकसित देशों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए अमेरिकी सरकार डीजल और पेट्रोल गाड़ियों के बजाय इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. हालिया दिनों में अमेरिका की सड़कों पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -