मुंबई में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, दिल्ली समेत ये मेट्रो सिटीज भी हैं शामिल
धनश्री और चहल की तरफ से अब तक तलाक को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन उनके सोशल मीडिया हैंडल्स और पोस्ट देखकर फैंस लगातार यही कयास लगा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी चर्चा के बीच हम आपको बता रहे हैं कि कैसे मेट्रो सिटीज में तलाक का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसमें मुंबई शहर भी काफी आगे है. जहां हम कई बड़े सेलेब्स का तलाक देख चुके हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई मे रोजाना औसतन करीब 22 तलाक की याचिकाएं कोर्ट में जाती हैं. इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो शादी के कुछ ही साल बाद अलग होना चाहते हैं. e 3
मुंबई के अलावा दिल्ली में भी लगातार तलाक के मामले बढ़ रहे हैं, जिनका कारण मॉर्डन वैल्यूज और करियर को लेकर आ रही परेशानियों को बताया जा रहा है.
दिल्ली और मुंबई के अलावा बेंगलुरु और केरल में भी तलाक के मामले काफी बढ़ रहे हैं. साथ ही गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में भी तलाक का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है.
पिछले कुछ सालों में तलाक के ऐसे भी मामले सामने आए, जिनमें लोगों ने शादी के 40 या 50 साल बाद भी तलाक लिया है. इसे ग्रे तलाक कहा जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -