एक्सप्लोरर
Washroom, Bathroom और Toilet... तीनों एक ही नहीं हैं! आप भी इनके बीच के अंतर को समझ लीजिए
बाथरूम, वॉशरूम, रेस्ट रूम, लैवेटरी और टॉयलेट... आपने अक्सर ये शब्द सुने या इस्तेमाल किए होंगे. आज हम आपको बताएंगे कि इनमें से कौन-सा शब्द किस जगह के लिए इस्तेमाल होता है.
![बाथरूम, वॉशरूम, रेस्ट रूम, लैवेटरी और टॉयलेट... आपने अक्सर ये शब्द सुने या इस्तेमाल किए होंगे. आज हम आपको बताएंगे कि इनमें से कौन-सा शब्द किस जगह के लिए इस्तेमाल होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/ef58e0710571e07746c929e4eb48608f1682918036811580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाथरूम, वॉशरूम, रेस्ट रूम, लैवेटरी और टॉयलेट के बीच का अंतर
1/5
![बाथरूम शब्द सबसे आम है. यह रेसिडेंशियल होता है. बाथरूम में नहाने से लेकर टॉयलेट तक की सुविधाएं होती है. इसमें बाल्टी, बाथटब, सिंक और टॉयलेट सीट रहती है. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि बाथरूम में टॉयलेट सीट हो, कुछ लोग इसे सेपरेट भी रखते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/13e044e5bab8a78ad8a524d970c487b22bc0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाथरूम शब्द सबसे आम है. यह रेसिडेंशियल होता है. बाथरूम में नहाने से लेकर टॉयलेट तक की सुविधाएं होती है. इसमें बाल्टी, बाथटब, सिंक और टॉयलेट सीट रहती है. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि बाथरूम में टॉयलेट सीट हो, कुछ लोग इसे सेपरेट भी रखते हैं.
2/5
![वॉशरूम में सिंक और टॉयलेट सीट दोनों होते हैं. इसमें आईने को भी जगह दी जा सकती है. लेकिन यहां नहाने और कपड़े बदलने की जगह नहीं होती है. ये अधिकतर मॉल्स, सिनेमा घर, ऑफिस आदि में होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/c69953c8c413d232e77629816dcba23923433.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वॉशरूम में सिंक और टॉयलेट सीट दोनों होते हैं. इसमें आईने को भी जगह दी जा सकती है. लेकिन यहां नहाने और कपड़े बदलने की जगह नहीं होती है. ये अधिकतर मॉल्स, सिनेमा घर, ऑफिस आदि में होते हैं.
3/5
![रेस्ट रूम में रेस्ट शब्द सुनकर कुछ लोगों को लगेगा यह आराम करने की कोई जगह है, लेकिन इसका रेस्ट से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल, यह अमेरिकन इंग्लिश का शब्द है और इसका मतलब भी वॉशरूम ही है. अमेरिका में वॉशरूम को ही रेस्ट रूम कहा जाता है. वहीं, ब्रिटिश इंग्लिश में वॉशरूम कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/a064ba136b06affb5907d1092ffdea6db9208.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेस्ट रूम में रेस्ट शब्द सुनकर कुछ लोगों को लगेगा यह आराम करने की कोई जगह है, लेकिन इसका रेस्ट से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल, यह अमेरिकन इंग्लिश का शब्द है और इसका मतलब भी वॉशरूम ही है. अमेरिका में वॉशरूम को ही रेस्ट रूम कहा जाता है. वहीं, ब्रिटिश इंग्लिश में वॉशरूम कहा जाता है.
4/5
![अगर कहीं टॉयलेट लिखा है, तो इसका मतलब है कि वहां केवल टॉयलेट सीट होगी, हैंडवाश और चेंज करने की सुविधा नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/a3c428d5e62181aca1c40659d0068dbcac67c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर कहीं टॉयलेट लिखा है, तो इसका मतलब है कि वहां केवल टॉयलेट सीट होगी, हैंडवाश और चेंज करने की सुविधा नहीं.
5/5
![लैवेटरी उतना ज्यादा प्रचलित शब्द नहीं है. लेकिन फिर भी जान लेते हैं कि इसका मतलब क्या होता है. यह लैटिन भाषा से लिया गया शब्द है. लैटिन के लेवेटोरियम का मतलब वॉश बेसिन या वॉशरूम होता है. धीरे-धीरे इसकी जगह वॉशरूम ने ले ली. इसका मतलब हुआ कि यह भी वॉशरूम ही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/dda66f9c59b0fee70700bd5e1704705e33590.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लैवेटरी उतना ज्यादा प्रचलित शब्द नहीं है. लेकिन फिर भी जान लेते हैं कि इसका मतलब क्या होता है. यह लैटिन भाषा से लिया गया शब्द है. लैटिन के लेवेटोरियम का मतलब वॉश बेसिन या वॉशरूम होता है. धीरे-धीरे इसकी जगह वॉशरूम ने ले ली. इसका मतलब हुआ कि यह भी वॉशरूम ही है.
Published at : 01 May 2023 10:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)