Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Metro Train: दिल्ली मेट्रो और दुबई मेट्रो में ये है अंतर, जानें किस जगह की सुविधा है ज्यादा अच्छी
आज हम आपको भारत की मेट्रो ट्रेन और दुबई के मेट्रो ट्रेन के बीच का अंतर बताएंगे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुबई के मेट्रो से भारतीय मेट्रो की सुविधा ज्यादा अच्छी है. बता दें कि दुबई पूरी दुनिया में खूबसूरत गगनचुंबी इमारतों, महंगी और लग्जरी गाड़ियां, कसीनो, रेस्टोरेंट्स, आइलैंड, टूरिस्ट स्पॉट्स के रूप में जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां पर ड्राइवरलैस मेट्रो चलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत दिसंबर 2002 में शाहदरा से तीस हजारी के बीच हुई थी. वहीं दुबई में 7 साल के बाद सितंबर 2009 में मेट्रो शुरू हुई थी. दुबई में ड्राइवरलैस मेट्रो चलती है, जबकि यहां मेट्रो ट्रेनों ड्राइवर होते हैं. हालांकि दिल्ली में सफल ड्राइवरलेस मेट्रो का भी ट्रायल हो चुका है.
बता दें कि दुबई में मेट्रो का रूट काफी छोटा है. ये सिर्फ 89 किलोमीटर तक ही फैला है और वहां वर्तमान में सिर्फ दो लाइनें रेड और ग्रीन हैं. जबकि दिल्ली मेट्रो का विस्तार 350 किलोमीटर से ज्यादा हो चुका है. यहां रेड, ग्रीन, ब्लू, मजेंटा, वॉयलेट, पिंक, गोल्ड सहित 10 लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें चल रही हैं.
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में आज मेट्रो की पहुंच है. वहीं दिल्ली मेट्रो के अभी तक कुल 256 मेट्रो स्टेशन हैं. जबकि दुबई मेट्रो दुबई के कोने-कोने तक नहीं पहुंची है. इसके सिर्फ 53 मेट्रो स्टेशन हैं. यहां ब्लू लाइन का काम 2024 में शुरू होना है.
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो में ट्रेन का पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होता है. यहां हर कोच में चार महिला सीट भी रिजर्व रहती है और बूढ़े-विकलांग लोगों के लिए अलग से सीट रिजर्व रहती है. जबकि दुबई मेट्रो में ऐसा नहीं है. वहां मेट्रो केबिन में सिर्फ सीट पर जरूरतमंद लिखा होता है और जरूरी नहीं कि कोई व्यक्ति वहां महिलाओं के सम्मान में दे.
दिल्ली मेट्रो में आप स्मार्ट कार्ड और टोकन से यात्रा कर सकते हैं. यहां अगर एक स्मार्ट कार्ड लेते हैं तो उससे मेट्रो में पूरी दिल्ली में यात्रा कर सकते हैं. यहां पूरे दिन के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड भी मिलता है. जबकि दुबई मेट्रो में अगर आपने दोबारा टॉप अप होने वाला कार्ड लिया है तो वह दूसरे जोन में नहीं चलता है. दुबई में मेट्रो में गोल्ड क्लास भी है, जिसके लिए लोगों को अलग लाइन में लगना पड़ता है और पैसे भी ज्यादा देने पड़ते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -