भारत के अलावा इन गैर हिंदू देशों में भी मनाई जाती है दिवाली, नाम देख कर हैरान हो जाएंगे
भारत में दिवाली इस बार 12 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन आपको हर तरफ रौशनी ही रौशनी नजर आएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहा जाता है कि जब भगवान राम लंका पर विजय के बाद अपना वनवास काट कर वापस अयोध्या आए तो अयोध्या वासियों ने पूरे नगर को दियों से सजा दिया. यही वजह है कि आज भी लोग उस याद में दिवाली मनाते हैं.
आपको बता दें, दिवाली वाले दिन आज भी अयोध्या में भव्य तरीके से जश्न मनाया जाता है. गर साल पूरा सरयू नदी का तट दियों से ढक दिया जाता है. चलिए अब आपको बताते हैं कि और कहां कहां दिवाली मनाई जाती है.
भारत के अलावा दिवाली पाकिस्तान में भी मनाई जाती है. दरअसल, बंटवारे के बाद कुछ हिंदू वहीं रह गए, इसलिए वहां आज भी दिवाली मनाई जाती है.
इसके अलावा नेपाल में भी बड़े धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है. यहां तो दिवाली का त्योहार पूरे पांच दिनों तक मनाया जाता है. दरअसल, नेपाल के कुछ हिस्से को सीता माता का मायका माना जाता है.
जापान के लोग भी दिवाली मनाते हैं. दिवाली के दिन जापान के कुछ हिस्सों में भी लोग अपने बागीचों में दिए जलाते हैं और पेड़ों पर झालर और लालटेन लटकाते हैं.
श्रीलंका के लोग भी दिवाली के दिन अपने घरों में मिट्टी के दिए जलाते हैं. यहां के लोग भी इस दिन को बडे़ धूमधाम से मनाते हैं.
थाईलैंड में दिवाली बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन यहां के लोग केले के पत्ते का दिया बना कर उसमें दीपक जलाते हैं. इसके साथ ही इसी पत्ते में मोमबत्ति रख कर यहां के लोग इसे नदी में छोड़ते हैं. थाईलैंड में दिवाली को लम क्रियओंघ के नाम से जाना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -