पिछले साल दिवाली के अगले दिन कितना था प्रदूषण का स्तर?
दिल्ली बीते कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहा था. एनसीआर में रहने वाले लोग इस प्रदूषण से इतने परेशान थे कि उनका सांस लेना भी मोहाल हो रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, आज सुबह की बारिश ने यहां की हवा में काफी सुधार कर दिया. दिवाली से पहले इस बारिश ने दिल्ली का मौसम काफी खुशनुमा कर दिया है. AQI में भी पहले के मुकाबले काफी सुधार देखने को मिला है.
अब बात करें साल 2022 के दिवाली की तो दिवाली से एक दिन पहले तक दिल्ली का एक्यूआई 259 रहा और दिवाली वाले दिन ये 312 तक पहुंच गया था.
वहीं 2021 की बात करें तो 2021 की दिवाली के एक दिन पहले दिल्ली का AQI 314 था और दिवाली वाले दिन ये 382 पहुंच गया था.
हालांकि, 2022 की दिवाली में पटाखे बहुत कम जलाए गए थे. दरअसल, कोविड की वजह से सरकार और कोर्ट बेहद सख्त हो गई थी.
2022 वाली दिवाली के दौरान दिल्ली में पटाखों की बिक्री और भंडारण पर 5 हजार का जुर्माना और तीन साल की सजा का प्रावधान था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -