एक्सप्लोरर
क्या भारत की तरह पाकिस्तान में भी चलते हैं ई-रिक्शा, जानें किराए और लुक में कितना अंतर?
E-Rickshaw: भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी सड़कों पर खूब ई रिक्शा दौड़ते हैं. लेकिन क्या आपको पता है उनकी डिज़ाइन कैसी होती है. और कितना होता है उनका किराया. आइए जानते हैं इस खबर में.
![E-Rickshaw: भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी सड़कों पर खूब ई रिक्शा दौड़ते हैं. लेकिन क्या आपको पता है उनकी डिज़ाइन कैसी होती है. और कितना होता है उनका किराया. आइए जानते हैं इस खबर में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/31d269423c3569a397c370e5539dcf841706452545799907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान में ई रिक्शा
1/6
![आजकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कई तरह की गाड़ियां देखने को मिलती है. तो वहीं अगर छोटी दूरी के लिए बात की जाए. तो आजकल ई रिक्शा बेहद ज्यादा प्रचलन में है. दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर आपको हजारों की संख्या में ई रिक्शा घूमते हुए दिखाई दे सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b23cb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आजकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कई तरह की गाड़ियां देखने को मिलती है. तो वहीं अगर छोटी दूरी के लिए बात की जाए. तो आजकल ई रिक्शा बेहद ज्यादा प्रचलन में है. दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर आपको हजारों की संख्या में ई रिक्शा घूमते हुए दिखाई दे सकते हैं.
2/6
![भारत में ई-रिक्शा की शुरुआत की बात की जाए तो साल 2011 में भारत में पहली बार ई रिक्शा सड़क पर दौड़ा था. वहीं साल 2014 में भारतीय सरकार ने इसे कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी में शामिल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd972cb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में ई-रिक्शा की शुरुआत की बात की जाए तो साल 2011 में भारत में पहली बार ई रिक्शा सड़क पर दौड़ा था. वहीं साल 2014 में भारतीय सरकार ने इसे कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी में शामिल किया था.
3/6
![भारत में अगर ई रिक्शा के किराए की बात की जाए तो आम तौर पर यह ₹10 से शुरू होता है. अगर कोई खुद से बुक करके ले जाए तो उसका चार्ज अलग से लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef2ba7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में अगर ई रिक्शा के किराए की बात की जाए तो आम तौर पर यह ₹10 से शुरू होता है. अगर कोई खुद से बुक करके ले जाए तो उसका चार्ज अलग से लगता है.
4/6
![लेकिन क्या आपको पता है भारत की तरह पाकिस्तान में भी ई रिक्शा चलते हैं. उनकी डिजाइन कुछ-कुछ भारत के ई रिक्शा जैसी होती है. लेकिन पूरी तरह यह भारतीय ई रिक्शा जैसे नहीं होते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/032b2cc936860b03048302d991c3498ff239f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन क्या आपको पता है भारत की तरह पाकिस्तान में भी ई रिक्शा चलते हैं. उनकी डिजाइन कुछ-कुछ भारत के ई रिक्शा जैसी होती है. लेकिन पूरी तरह यह भारतीय ई रिक्शा जैसे नहीं होते.
5/6
![इसके किराए की बात की जाए तो भारत के मुकाबले काफी कम हो सकता है. क्योंकि पाकिस्तानी रुपए भारतीय रुपए के मुकाबले कमजोर है. हालांकि न्यूनतम किराया कितना है इस बात की अभी जानकारी सामने नहीं आई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/18e2999891374a475d0687ca9f989d83b5070.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके किराए की बात की जाए तो भारत के मुकाबले काफी कम हो सकता है. क्योंकि पाकिस्तानी रुपए भारतीय रुपए के मुकाबले कमजोर है. हालांकि न्यूनतम किराया कितना है इस बात की अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
6/6
![पाकिस्तान में कई सारी कंपनियां ई रिक्शा बना रही है और बेच रही है. वहीं अगर पाकिस्तान के पहले ई रिक्शा की बात की जाए तो यह साजगार इलेक्ट्रिक कंपनी ने बनाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56605915a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान में कई सारी कंपनियां ई रिक्शा बना रही है और बेच रही है. वहीं अगर पाकिस्तान के पहले ई रिक्शा की बात की जाए तो यह साजगार इलेक्ट्रिक कंपनी ने बनाया है.
Published at : 28 Jan 2024 08:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)