एक-दूसरे को नाम से बुलाते हैं हाथी? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल एक नए रिसर्च के अनुसार, हाथी एक-दूसरे को अलग-अलग नामों से पुकारते हैं, जो वे अपने साथी हाथियों के नाम रखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोधकर्ताओं ने केन्या में अफ्रीकी सवाना हाथियों के दो झुंडों की आवाजों का विश्लेषण करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता एल्गोरिदम का उपयोग किया.
इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया कि जहां डॉल्फिन और तोते अपनी प्रजाति के अन्य लोगों की आवाज की नकल करके एक-दूसरे को संबोधित करते देखे गए. वहीं दूसरी ओर हाथी पहले गैर-मानव जानवर हैं जो ऐसे नामों का उपयोग करते हैं जो किसी की नकल नहीं करते हैं.
इस रिसर्च में शामिल माइकल पार्डो के मुताबिक, शोध से न केवल ये पता चलता है कि हाथी प्रत्येक हाथी के लिए विशिष्ट ध्वनियों का उपयोग करते हैं, बल्कि वे अपने लिए की गई आवाज को पहचानते हैं और उस पर प्रतिक्रिया भी करते हैं. जबकि अन्य के लिए की गई आवाज को अनदेखा कर देते हैं.
शोधकर्ताओं ने पाया कि हाथी सिर्फ आवाज सुनकर ये पता लेते हैं कि वो आवाज उनके लिए थी या नहीं. बता दें कि हाथी कई प्रकार की आवाजें निकालते हैं, जिनमें तेज तुरही से लेकर इतनी धीमी गड़गड़ाहट भी शामिल है जो इंसानों द्वारा सुनी नहीं जा सकती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -