क्या आप भी करते हैं नेल कटर में लगे चाकू का इस्तेमाल, जानिए क्यों लगा होता है चाकू
आपने भी एक नेल क्लिपर में दो ब्लेड जैसे अटैचमेंट देखे होंगे. हममें से ज्यादातर लोग नहीं जानते कि ये क्यों दिये जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंसानों के जीवन में दाँत साफ़ करना, नहाना और नाखून काटना दैनिक जीवन के महत्वपूर्ण कार्य हैं. नाखूनों को साफ रखना सबसे जरूरी होता है, क्योंकि नाखूनों के जरिए ही कीटाणु सीधे हमारे मुंह के जरिए पेट के अंदर जाकर संक्रमण पैदा कर सकते हैं. ये कई बीमारियों का कारण बन सकता है.
कई लोगों को आपने देखा होगा कि वो लोग नाखून चबाते हैं. बता दें कि इससे हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस आपके मुंह से जा सकते हैं. इससे आपको संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.
नेल कटर का इस्तेमाल हम सिर्फ नाखून काटने के लिए करते हैं. हालांकि एक नेल क्लिपर में चाकू जैसे दो ब्लेड होते हैं. लेकिन लोग इसके पीछे का महत्वपूर्ण कारण नहीं जानते हैं.
बता दें कि नेल कटर में दो ब्लेड जुड़ने के बाद इसकी उपयोगिता काफी बढ़ जाती है. इनका इस्तेमाल काटने, ड्रिलिंग करने और बोतलों के ढक्कन खोलने के लिए किया जा सकता है.
हममें से अधिकांश लोगों के पास नाखूनों की सफाई के लिए एक तेज घुमावदार ब्लेड वाला नेल क्लिपर होता है. इसका इस्तेमाल आप नाखून काटने के बाद अंदर दिख रही गंदगी को साफ करने में भी कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -