पृथ्वी पर समुद्रों में कैैसे आया इतना पानी, जानते हैं आप?
वैज्ञानिकों ने इसका राज निकाल लिया है. दरअसल पृथ्वी के नीचे की टेक्टोनिक प्लेट्सों के खिसकने से सागर बना है. वैज्ञानिकों का मानना है कि समुद्र की उत्पत्ती आज से लगभग 50 करोड़ से 100 करोड़ साल पहले हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधरती के विशालकाय गड्डेे कैसे भरे ये जानना तो बहुत ही मुश्किल है, लेकिन वैज्ञानिक का कहना है कि जब पृथ्वी बनी उस वक्त वो आग का एक गोला थी.
फिर जब पृथ्वी धीरे-धीरे ठंडी होने लगी उस समय उसके चारों तरफ गैस के बादल फैल गए. ठंडे होने पर ये बादल काफी भारी हो गए और उनसे लगातार मूसलाधार वर्षा होने लगी.
ये बारिश कुछ दिन या महीने नहींं बल्कि लाखों सालों तक होती रही. धरती के विशाल गड्डे इसी पानी से भर गए जिनमें असीमित पानी भर गया.
यही गड्डे बाद में समुद्र कहलाए. जो धरती का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा कवर किए हुए हैं. इन समुद्रों में असीमीत पानी तो है लेकिन वो पीने लायक नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -