क्या होता है ARMY का फ़ुलफार्म, जानते हैं आप?
देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर आर्मी के जवान तैनात रहते हैं. जो आने वाली आतंकवादी या दूसरे देशों द्वारा कब्जा करने की स्थिति में देश की रक्षा करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये आर्मी के जवान देश में आपदा के समय भी अपनी सेवाएं देकर लोगों की जान बचाते हैं. इन आर्मी के जवानों के बारे में चर्चाएं तो खूब होती हैं. हालांकि बहुत कम ही लोग जानते हैं कि आर्मी का फुल फॉर्म क्या है.
तो चलिए हम इसका जवाब बताते हैं. दरअसल आर्मी का फुल फॉर्म Alert Regular Mobility Young है.
सेना को अंग्रेजी में ARMY कहा जाता है और इस शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Armata से हुई है, जिसका मतलब होता है Armed Force.
यानी Armed Force फौज जो देश की रक्षा करे. ये युवाओं की एक ऐसी सेना होती है जो दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखती है और जरुरत पड़ने पर एक जगह से दूसरे जगह भी भेजी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -