ताजमहल के अंदर बने तहखानों में क्या छुपा है राज, जानते हैं आप?
ऐसे में हर किसी के मन में इस ऐतिहासिक इमारत को लेकर कई सवाल उठते हैं, जिनमें से एक इसके नीचे तहखानों से भी जुड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस इमारत के दीदार करने वाला हर व्यक्ति सोचता है कि बाहर से बेहद सुंदर नजर आने वाली इस इमारत के तहखानों में आखिर क्या रखा होगा.
दरअसल इस इमारत के नीचे मौजूद तहखानों में कई कमरे बने हुए हैं. ऐेसे में ताजमहल का अध्ययन करने वाली एमा कोच की मानें तो इन कमरों का इस्तेमाल विशेष रूप से गर्मियों के दिनों में किया जाता था. यहां पर कई कमरे यमुना नदी की ओर बने हुए हैं.
उनके मुताबिक, ताजमहल में बने तहखानों तक पहुंचने के लिए एक पतला गलियारा है. जिसके जरिए रिवरफ्रंट वाले कमरों तक पहुंचा जा सकता है.
ताजमहल में 7 बड़े कमरे और 6 सामान्य कमरे हैं. इनके अलावा दो कमरे ऐसे हैं जिनमें 8 कोने हैं. इन कमरों में सुंदर मेहराब और बारीक नक्काशी का काम है. हालांकि 1978 के दौर में आई बाढ़ में इन कमरों में पानी भरा गया था और कुछ कमरों में दरारें भी देखी गई थीं. उस समय से इन्हें आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -