क्या भारत में सही में डॉक्टर्स की कमी है? जान लीजिए देश में कितने लोगों पर एक डॉक्टर है
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में मंत्रालय की ओर से नेशनल मेडिकल कमीशन की रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें बताया गया है कि भारत में कितने डॉक्टर हैं और इनकी संख्या का क्या अनुपात है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रिपोर्ट के हिसाब से भारत में जून 2022 तक स्टेट मेडिकल काउंसिल और नेशनल मेडिकल कमीशन में 13,08,009 एलोपैथिक डॉक्टर रजिस्टर्ड हैं.
ऐसे में रजिस्टर्ड डॉक्टर और 5.65 लाख आयुष डॉक्टर्स में 80 फीसदी के एक्टिव होने को भी ध्यान में रखा जाए तो भारत में डॉक्टर-जनसंख्या अनुपात काफी सही है.
रिपोर्ट के अनुसार भारत में डॉक्टर-जनसंख्या अनुपात 1:834 है जो WHO के मानक से काफी अच्छा है. दरअसल, WHO का अनुपात 1:1000 है और ऐसे में भारत की स्थिति काफी अच्छी है.
इसके अलावा, देश में 34.33 लाख पंजीकृत नर्सिंग कर्मी और 13 लाख सहयोगी और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर भी हैं, जो भी मरीजों के इलाज में मदद कर रहे हैं.
इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों में 82% की वृद्धि हुई है, जो 2014 से पहले 387 से बढ़कर अब 706 हो गई है. इसके अलावा, एमबीबीएस सीटों में 112% की बढ़ोतरी हुई है, जो 2014 से पहले 51,348 से बढ़कर 1,08,940 हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -