क्या सुबह-सुबह सुट्टा पीने से वाकई में खुलता है कुछ लोगों का पेट? जान लीजिए जवाब
दरअसल, सिगरेट में कई तरह के केमिकल होते हैं, जैसे कि निकोटीन, टार, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य जहरीले तत्व. ये केमिकल हमारे शरीर में कई प्रकार से असर डालते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिगरेट में जो निकोटीन पाया जाता है, वह एक उत्तेजक (stimulant) होता है. जब निकोटीन शरीर में जाता है, तो यह दिमाग और पाचन तंत्र को उत्तेजित करता है.
इसके अलाव निकोटीन का प्रभाव पेट के अंदर की मांसपेशियों यानी गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल मसल्स को सक्रिय कर देता है, जो पाचन प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं. यही वजह है कि लोगों को लगता है कि जब वह सुट्टा पीते हैं तब उनका प्रेशर तेजी से बनता है.
बाउल मोटिलिटी की वजह से भी ऐसा होता है. दरअसल, निकोटीन आंतों की गति को भी प्रभावित करता है. इसके अलावा यह पाचन तंत्र को उत्तेजित करता है और आंतों की गतिविधि को तेज कर देता है, जिसे बाउल मोटिलिटी कहते हैं. इसकी वजह से भी कुछ लोग महसूस करते हैं कि सुबह-सुबह सिगरेट पीने से उन्हें जल्दी बाथरूम जाने की जरूरत महसूस होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -