अमेरिकी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग को सूंघकर भौंकने लगा कुत्ता, जानिए एयरपोर्ट पर क्या-क्या लेकर जाना मना
लेकिन अमेरिका में एक एयरपोर्ट पर अजीब सा मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी असोशिएटेड प्रेस के मुताबिक अमेरिका के बॉस्टन में करीब 1 महीने पहले एयरपोर्ट पर एक यात्री उतरा था, जो डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो से लौट रहा था. अफ्रीका से आने वाले इस शख्स के बैग में सुरक्षाकर्मियों को कुछ विचित्र मिला था. जिसके बाद खोजी कुत्ते से उस बैग को सुंघाया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूछताछ में शख्स ने बताया कि बैग में सुखी हुई मछलियां हैं, जिसे वो खाने वाला था. लेकिन जब सुरक्षाकर्मियों ने बैग खोला तो सुरक्षाकर्मी भी कांप उठे थे. क्योंकि उस बैग के अंदर 4 मुर्दा बंदर थे, जो सूख चुके थे, यानी उनकी बॉडी डिहाइड्रेटेड थी. यात्री ने बताया कि वो उन बंदरों को खाने के लिए साथ लेकर आया था.
बता दें कि हर देश में एयरपोर्ट पर अपने-अपने नियम कानून होते हैं. अमेरिका में जंगली जानवरों का कच्चा या कम प्रोसेस्ड मीट बैन है. क्योंकि उससे देश में बीमारियां फैल सकती हैं. बता दें कि इसे अमेरिका में बुशमीट कहते हैं.
जानकारी के मुताबिक बुशमीट के साथ ऐसे कीटाणु आ सकते हैं, जो देश गंभीर बीमारी फैला सकते हैं. ये बीमारी तेजी से अन्य लोगों को भी संक्रमित भी कर सकता है. इसी कारण देश की सरकार इन्हें लाने से मना करती है. ऐसे मीट से इबोला जैसे वायरस फैलते हैं.
कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के प्रवक्ता ने बताया कि शख्स के खिलाफ कोई केस तो नहीं दर्ज हुआ है. पूछताछ के बाद उस यात्री को छोड़ दिया गया है, लेकिन मीट के साथ उसके सामान को जब्त कर लिया गया है.
बता दें कि एयरपोर्ट पर हर देश के अपने-अपने नियम होते हैं. जैसे भारत में आप एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के हथियार लेकर नहीं जा सकते हैं. इसके अलावा बैग में बहुत सारे खाने-पीने की चीज रखकर ले जाना भी बैन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -