एक्सप्लोरर
कलर ब्लाइंड होते हैं कुत्ते और ये वाला कलर तो बिल्कुल नहीं देख पाते हैं...
कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त है. जो लोग कुत्ता पालते हैं, वो उसे घर के सदस्य की तरह ही मानते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है, कुत्ते को ये रंग बिरंगी दुनिया कैसी दिखती होगी...?
![कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त है. जो लोग कुत्ता पालते हैं, वो उसे घर के सदस्य की तरह ही मानते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है, कुत्ते को ये रंग बिरंगी दुनिया कैसी दिखती होगी...?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/921c5127fca0aa429c7a0ffb57c5aa4f1687795435609580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुत्तो में होती है कलर ब्लाइंडनेस
1/5
![अगर आप एक डॉग लवर हैं, तो ये जानने के बाद शायद आपको बुरा लग सकता है कि आपका कुत्ता वर्णांध (कलर ब्लाइंड) है. ऐसा हम नहीं, बल्कि एक अध्ययन का कहना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/7d457ea906c8d0744dec7fb4c4e22952f8f02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप एक डॉग लवर हैं, तो ये जानने के बाद शायद आपको बुरा लग सकता है कि आपका कुत्ता वर्णांध (कलर ब्लाइंड) है. ऐसा हम नहीं, बल्कि एक अध्ययन का कहना है.
2/5
![इस अध्ययन का कहना है कि कुत्ता हरे और लाल रंग में फर्क नहीं कर पाता है. इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ बारी के वैज्ञानिकों ने ये रिसर्च की थी. जिसमें हैरान कर देने वाली बात सामने आई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/56f7a2ea9f0d66f0221557b9de575533ef570.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस अध्ययन का कहना है कि कुत्ता हरे और लाल रंग में फर्क नहीं कर पाता है. इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ बारी के वैज्ञानिकों ने ये रिसर्च की थी. जिसमें हैरान कर देने वाली बात सामने आई थी.
3/5
![हालांकि, कई और अध्ययनों में यह भी सामने आया था कि कुत्तों की दृष्टि कमजोर होती है. इंसान की आंखों की तुलना में उनकी आंखों को किसी भी चीज का विजुअल 8 गुना खराब दिखता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/fea855a4616976273cbb455db8d1c7f93bfc2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, कई और अध्ययनों में यह भी सामने आया था कि कुत्तों की दृष्टि कमजोर होती है. इंसान की आंखों की तुलना में उनकी आंखों को किसी भी चीज का विजुअल 8 गुना खराब दिखता है.
4/5
![रिसर्च में सामने आया कि जिस तरह कुछ इंसान वर्णांध होते हैं, उसी तरह इस जानवर को भी हरे और लाल रंग को समझने में परेशानी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/cd0adeba96a2d506012f248a3188fdba9f00e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिसर्च में सामने आया कि जिस तरह कुछ इंसान वर्णांध होते हैं, उसी तरह इस जानवर को भी हरे और लाल रंग को समझने में परेशानी होती है.
5/5
![यूनिवर्सिटी ऑफ बारी के मार्सले सिंसिंशी ने डॉग ट्रेनर्स को सलाह दी कि कुत्तों को घास में ट्रेनिंग देते समय लाल कपड़े पहनने न पहने. इससे उन्हें परेशानी होती है. इसके अलावा अगर आप एक डॉग ऑनर हैं तो कुत्ते के साथ खेलते समय हरे और लाल रंग के खिलौने इस्तेमाल न करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/fba4be1b90df591ad1809d951bb89e74a482f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूनिवर्सिटी ऑफ बारी के मार्सले सिंसिंशी ने डॉग ट्रेनर्स को सलाह दी कि कुत्तों को घास में ट्रेनिंग देते समय लाल कपड़े पहनने न पहने. इससे उन्हें परेशानी होती है. इसके अलावा अगर आप एक डॉग ऑनर हैं तो कुत्ते के साथ खेलते समय हरे और लाल रंग के खिलौने इस्तेमाल न करें.
Published at : 28 Jun 2023 07:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)