Dogs tell about stress:इंसान की सांस सूंघकर कुत्ते बताएंगे तनाव की स्थिति, वैज्ञानिकों ने नए शोध में किया दावा
लेकिन अब वैज्ञानिकों ने नए शोध में दावा किया है कि कुत्ते सांस सूंघकर इंसान के तनाव की स्थिति का पता लगा सकते हैं. वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में पाया है कि खास तौर पर प्रशिक्षित कुत्ते इंसान की सांस को ही सूंघ कर उसके तनाव की पहचान कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि जो व्यक्ति पोस्ट ट्रूमैटिक स्ट्रेस डिसॉर्डर (पीटीएसडी) के लक्षणों के साथ संघर्ष कर रहे हैं, अब इस तरह के प्रशिक्षित कुत्तों से उन्हें फायदा मिलेगा. फ्रंटियर्स इन एलर्जी में प्रकाशित डलहौजी यूनिवर्सिटी की लारा किरोजा की अगुआई में हुए अध्ययन में डॉ शेरी स्टेवर्टी की क्लीनिकल साइकोलॉजी लैब और गैडबोइस की कैनाइन ऑल्फैक्शन लैब के विशेषज्ञता का भी फायदा लिया है.
रिसर्च में सामने आया है कि कुत्ते उन वाष्पशील जैविक पदार्थ को सूंघना सीख सकते हैं जो पीटीएसडी से संबंधित हैं. किरोजा का कहना है कि कुत्तों को तनाव के दौरान लोगों को मदद करने के लिए पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है. लेकिन अभी तक कुत्ते बर्ताव और भौतिक संकेतों की प्रति क्रिया करना सीख रहे थे.
वैज्ञानिकों के मुताबिक यह अध्ययन दर्शाता है कि कुछ कुत्ते सांस सूंघ कर भी तनाव का पता लगा सकते हैं. इसमें 26 मानवीय प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जिसमें 54 फीसदी में पीटीएसडी तनाव का स्तर था. इसमें प्रतिभागियों ने फेसमास्क पहने हुए अपनी सांस के नमूने दिए हैं, जिनमें से एक में शांत अवस्था में तो एक मास्क में अपने बहुत अधिक तनाव के अनुभव को याद करते हुए मास्क पहन कर नमूना दिया है.
इस अध्ययन में 25 प्रशिक्षित कुत्तों में से दो सबसे बढ़िया नतीजे देने वालों को चुना गया था. इन दोनों कुत्तों ने तनाव और गैर तनाव वाली सांस के नमूनों को अंतर करने में 90 फीसदी कारगरता दिखाई है. जहां ईवी नाम कुत्ते ने 74 फीसदी तो वहीं कैली नाम के कुत्ते ने 81 फीसदी नतीजा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -