बिना ड्राइवर वाली कार कितनी खतरनाक? जानें इमरजेंसी में कैसे लगते हैं ब्रेक
दुनिया की कई बड़ी कंपनियां ड्राइवरलेस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं, जिसमें टेस्ला सबसे आगे है. एलन मस्क की कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहा जा रहा है कि आने वाले कुछ ही महीनों या फिर अगले साल तक दुनिया के कई देशों में बिना ड्राइवर की कारें चलने लगेंगीं. हालांकि इसे लेकर विवाद जारी है.
भारत में भी ड्राइवरलेस कार को लेकर काफी चर्चा है, हालांकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि वो ऐसी कारों को भारत में नहीं आने देंगे.
अब सवाल है कि आखिर बिना ड्राइवर वाली कार ब्रेक कैसे लगाती है और इमरजेंसी के दौरान कैसे काम करती है.
दरअसल बिना ड्राइवर वाली कार या ऑटोड्राइविंग वाली कार में कई तरह के सेंसर लगे होते हैं, जो ये सुनिश्चित करते हैं कि ब्रेक कब और कैसे लगाने हैं. इसके अलावा कार में कई कैमरे भी लगे होते हैं. हालांकि अभी तक इसे पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है.
बिना ड्राइवर वाली कार में 360 डिग्री वाला सेंसर लगा होता है, जो बगल में चल रही कार या फिर किसी जानवर को भी सेंस कर लेता है. किसी चीज के करीब आने से पहले ही कार धीमी हो जाती है और ब्रेक लग जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -