Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का मतलब गधा नहीं, ये है! क्या आप जानते हैं?
दरअसल, फिल्म का नाम गधे वाला डंकी नहीं है जबकि ये दूसरा डंकी है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर इसका सही मतलब क्या है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे फिल्म वाला जो डंकी है, वो उड़ान से संबंधित है. फिल्म का डंकी किसी देश में अवैध तरीके से प्रवेश लेने से जुड़ा है.
बता दें कि बिना वीजा या पासपोर्ट से किसी दूसरे देश में जो एंट्री की जाती है, उसके डंकी कहा जाता है.
जिस अवैध रास्ते से देश में प्रवेश पाने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है, उसे डंकी मार्ग कहा जाता है. कई देशों के बीच डंकी रूट है, जहां से अवैध रुप से लोग जाते हैं.
भारत के कई राज्यों में डंकी का बिजनेस फैला हुआ है, जिसमें लोगों को दूसरे देश अवैध तरीके से भेजा जाता है. कई लोग इसे कबूतरबाजी भी कहते हैं.
तो जो लोग इस डंकी को गधे से जोड़ रहे हैं, वैसा नहीं है. ये डंकी अलग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -