जमीन से लगातार लीक हो रहा है ये पदार्थ! जुटा लिया कर देगा मालामाल
इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि बहुत काम का पदार्थ है और ये भविष्य में काफी काम की चीज हो सकती है. तो जानते हैं कि आखिर ये क्या है और कहां जा रहा है और किस तरह से लीक हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपृथ्वी चार परतों से बनी है. जैसे एक परत वो है, जिस पर हम रहते हैं. इसके बाद जमीन के नीचे अलग अलग परते हैं. पृथ्वी के नीचे एक आउटर कोर होती है, जिसका तापमान काफी ज्यादा होता है.
इसके अंदर एक इनर कोर होती है, जिसमें और भी ज्यादा तापमान होता है. कहा जाता है कि यहां ही काफी बड़ी मात्रा में हिलियम-3 भी है. हिलियम का फ्यूल के रुप में अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है.
कई रिसर्च बताती हैं कि पृथ्वी का कोर धीमी गति से लीक हो रहा है. इसके साथ ही कुछ आईलैंड में हिलियम-3 आईसोटॉप्स मिले हैं, जो पृथ्वी के कोर में लॉक माने जाते थे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ये लावा के रुप में बाहर कैसे आ रहे हैं.
बता दें कि हीलियम आसानी से हल्के से सुराख से निकल सकता है और माना जा रहा है कि ये हीलियम पृथ्वी से निकल रहा है. ऐसे में हीलियम को जुटा काफी कुछ किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -