एक्सप्लोरर
Earth will the Shake: अगर धरती के सारे लोग एकसाथ कूदेंगे तो क्या होगा? क्या हिल जाएगी धरती
धरती के रहस्यों को लेकर बहुत सारे सवाल हैं.कई सवालों का जवाब ढूंढने के लिए वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कर रहे हैं.लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर एक साथ धरती के सभी इंसान कूदते हैं, तो धरती पर क्या होगा.
![धरती के रहस्यों को लेकर बहुत सारे सवाल हैं.कई सवालों का जवाब ढूंढने के लिए वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कर रहे हैं.लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर एक साथ धरती के सभी इंसान कूदते हैं, तो धरती पर क्या होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/6678b4a6f61cb98afe8cf4df2ee08f4f1712229134144906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने कभी सोचा है कि पूरी दुनिया के लोग अगर एक साथ कूदते हैं तो फिर क्या होगा. क्या धरती पर कोई बड़ा असर पड़ेगा?
1/5
![धरती को लेकर वैज्ञानिकों ने बहुत सारे खोज किए हैं और उसको लेकर नियम बनाए हैं. लेकिन आज सवाल ये है कि अगर एक साथ धरती के सभी इंसान कूदेंगे तो उससे धरती पर क्या फर्क पड़ेगा. क्या इससे धरती हिलेगी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/73722df638fea00ba2cb7a066a7f280db3072.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धरती को लेकर वैज्ञानिकों ने बहुत सारे खोज किए हैं और उसको लेकर नियम बनाए हैं. लेकिन आज सवाल ये है कि अगर एक साथ धरती के सभी इंसान कूदेंगे तो उससे धरती पर क्या फर्क पड़ेगा. क्या इससे धरती हिलेगी?
2/5
![बता दें कि विश्व की कुल जनसंख्या फिलहाल 8 अरब से थोड़ी सी ज्यादा है. बता दें कि 15 नवंबर 2022 के मुताबिक एक अनुमान के हिसाब 2037 तक दुनिया की आबादी 9 अरब तक पहुंच जाएगी. अब सोचिए इतनी बड़ी आबादी अगर एक एक साथ धरती पर कूदेंगी तो क्या होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/80230c08aa36fc6e6dbd629e7a9c152595a98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि विश्व की कुल जनसंख्या फिलहाल 8 अरब से थोड़ी सी ज्यादा है. बता दें कि 15 नवंबर 2022 के मुताबिक एक अनुमान के हिसाब 2037 तक दुनिया की आबादी 9 अरब तक पहुंच जाएगी. अब सोचिए इतनी बड़ी आबादी अगर एक एक साथ धरती पर कूदेंगी तो क्या होगा.
3/5
![विज्ञान के मुताबिक 8 अरब जैसी आबादी अगर एक साथ कूदती है तो कोई बड़ी घटना नहीं घटेगी. क्योंकि वैज्ञानिकों का कहना है कि ये विशाल रेगिस्तान में घूम रहे एक छोटे कीड़े की तरह होगा. यानी धरती थोड़ी सी हिलेगी लगभग किसी हाइड्रोजन परमाणु से भी कम असर करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/6e3fb899b78cb597dc7c822523afd911f0077.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विज्ञान के मुताबिक 8 अरब जैसी आबादी अगर एक साथ कूदती है तो कोई बड़ी घटना नहीं घटेगी. क्योंकि वैज्ञानिकों का कहना है कि ये विशाल रेगिस्तान में घूम रहे एक छोटे कीड़े की तरह होगा. यानी धरती थोड़ी सी हिलेगी लगभग किसी हाइड्रोजन परमाणु से भी कम असर करेगी.
4/5
![आसान भाषा में कहें तो 8 अरब लोग अचानक पृथ्वी पर कूदते हैं तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. इस दौरान पृथ्वी थोड़ी सी हिल सकती है, लेकिन लोगों के हवा से नीचे गुरुत्वाकर्षण बल से आते ही वो अपनी पिछली स्थिति में आ जायेगी. इस घटना से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/3f7a84d76d85aca6c3c4a6e66ab5705795170.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आसान भाषा में कहें तो 8 अरब लोग अचानक पृथ्वी पर कूदते हैं तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. इस दौरान पृथ्वी थोड़ी सी हिल सकती है, लेकिन लोगों के हवा से नीचे गुरुत्वाकर्षण बल से आते ही वो अपनी पिछली स्थिति में आ जायेगी. इस घटना से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
5/5
![धरती के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कूदने से पृथ्वी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि पृथ्वी जितनी बड़ी है, उसमें ये आबादी कुछ भी नहीं है. इसलिए इस पृथ्वी पर इस आबादी का कोई असर नहीं पड़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/50f0c5330fd8f91ca5e851ac9d002ddcf9cb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धरती के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कूदने से पृथ्वी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि पृथ्वी जितनी बड़ी है, उसमें ये आबादी कुछ भी नहीं है. इसलिए इस पृथ्वी पर इस आबादी का कोई असर नहीं पड़ेगा.
Published at : 04 Apr 2024 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion