एक के बाद एक भूकंप... जानिए 25 सालों में भूकंप से कितने लाख लोग मारे गए?
आज हम आपको बताते हैं कि पिछले 25 सालों में अभी तक कितने लोगों की मौत हो चुकी है और प्रकृति की इस मार ने कितने परिवारों का घर उजाड़ दिया है. वैसे तो इतिहास में कई बार ऐसे भूकंप आए हैं, जिनसे लाखों लोगों की मौत हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर 1998 से अभी तक बात करें तो कई लाख लोगों की मौत हो चुकी है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार साल 1998 से 2017 तक करीब साढ़े सात लोगों की मौत हो चुकी है.
खास बात ये है कि मरने वालों का ये आंकड़ा ये भी बताता है कि भूकंप से होने वाली मौतें प्राकृतिक आपदाओं से हुई मौतों की आधी से ज्यादा है. यानी प्राकृतिक आपदाओं में सबसे ज्यादा मौतें भूकंप से होती हैं.
इसके साथ ही इस दौरान 125 मिलियन लोग भूकंप से प्रभावित हो चुके हैं, जिसमें घायल होना, बेघर होना, स्थानांतरित होना और स्थान परिवर्तन होना शामिल है.
वहीं 2017 से अभी तक अलग अलग जगह आए भूकंप में करीब 68 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें टर्की का भूकंप सबसे ज्यादा खतरनाक था. इस भूकंप में करीब 60 हजार लोगों की मौत हो गई थी.
ऐसे में कहा जा सकता है कि पिछले 25 साल में भूकंप की वजह 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -