Election 2023: भारत में इस जगह कभी नहीं डाले गए वोट, जानें क्या है कारण
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में ये चुनाव होने जा रहे हैं, जिनकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछत्तीसगढ़ में कई ऐसे इलाके हैं, जो काफी ज्यादा सेंसिटिव माने जाते हैं. यहां वोटिंग कराना अपने आप में एक बड़ी चुनौती होती है.
छत्तीसगढ़ में ही कुछ ऐसे इलाके भी हैं, जहां आज तक वोट नहीं डाले गए. नक्सलियों की वजह से यहां वोटिंग नहीं हो पाई. यहां की वोटिंग को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता था.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कई ऐसे गांव हैं, जहां लोगों ने आज तक वोट नहीं डाला है. इस बार इनमें से कई गांवों में पहली बार वोटिंग होगी. जिन्हें वोट डालना होता था, उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना होता था.
छत्तीसगढ़ के चांदामेटा जैसे गांव में भी अब पहली बार वोटिंग होगी. इसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
नक्सलियों के खतरे के बीच ऐसे कई गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पिछले 70 साल से कभी वोट नहीं डाला गया. हालांकि नक्सली अब भी वोटिंग का विरोध कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -