एक्सप्लोरर
हाथियों की दर्दनाक ट्रेनिंग...एक बार देख लेंगे तो हाथी के ऊपर सवारी करने की सोचेंगे भी नहीं!
Elephant Training Facts: आपने मेलों आदि में देखा होगा कि हाथी पर्यटकों के साथ काफी मजाक करता है और काफी ट्रेंड दिखाई देते हैं. लेकिन, इस ट्रेनिंग के पीछे एक दर्दनाक कहानी होती है.
![Elephant Training Facts: आपने मेलों आदि में देखा होगा कि हाथी पर्यटकों के साथ काफी मजाक करता है और काफी ट्रेंड दिखाई देते हैं. लेकिन, इस ट्रेनिंग के पीछे एक दर्दनाक कहानी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/ac972acff052b37a6190ff23948b62b71676982034950580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाथी की ट्रेनिंग कैसे होती है
1/6
![कई मेलों में, टूरिस्ट प्लेस या फिर शादी वगैहरा में आपने कुछ हाथी देखे होंगे. ये हाथी जंगली हाथियों की तरह नहीं होते हैं, बल्कि काफी समझदार होते हैं. जैसे अगर आप इन्हें पैसे देंगे तो मालिक को दे देंगे और बच्चों का मनोरंजन भी करेंगे. उस वक्त तो आप हाथी की इस ट्रेनिंग को देखकर काफी खुश होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/7693682978e3edd4f9f25989a847034206576.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई मेलों में, टूरिस्ट प्लेस या फिर शादी वगैहरा में आपने कुछ हाथी देखे होंगे. ये हाथी जंगली हाथियों की तरह नहीं होते हैं, बल्कि काफी समझदार होते हैं. जैसे अगर आप इन्हें पैसे देंगे तो मालिक को दे देंगे और बच्चों का मनोरंजन भी करेंगे. उस वक्त तो आप हाथी की इस ट्रेनिंग को देखकर काफी खुश होते हैं.
2/6
![लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हाथी के समझदार बनने या फिर ट्रेनिंग लेने के पीछे एक दर्दनाक सफर होता है. दरअसल, जब हाथी को ट्रेनिंग दी जाती है तो उसके साथ ही हाथी को काफी यातनाएं भी सहन करनी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/99beb22c11921a1d1891d644e06823432bc14.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हाथी के समझदार बनने या फिर ट्रेनिंग लेने के पीछे एक दर्दनाक सफर होता है. दरअसल, जब हाथी को ट्रेनिंग दी जाती है तो उसके साथ ही हाथी को काफी यातनाएं भी सहन करनी होती है.
3/6
![हाथी को चीजें सीखाने के लिए लोहे की चेन और रस्सियों से बांधकर रखा जाता है. उस दौरान हाथी दर्द से कहराता हुआ नजर आता है और तड़पता नजर आता है. लेकिन, बेबस होने के चलते वहां ही हाथी को यातनाएं सहन करनी पड़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/1793065822c2c081092c625a037b8970c3dc6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाथी को चीजें सीखाने के लिए लोहे की चेन और रस्सियों से बांधकर रखा जाता है. उस दौरान हाथी दर्द से कहराता हुआ नजर आता है और तड़पता नजर आता है. लेकिन, बेबस होने के चलते वहां ही हाथी को यातनाएं सहन करनी पड़ती है.
4/6
![हाथी पर होने वाले टॉर्चर पर कई डॉक्यूमेंट्री भी बनी है और उनमें हाथियों के इस दर्द को दिखाया गया है. आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि हाथियों को किस तरह रखा जाता है. पूरी तरह रस्सियों से बंधा विशालकाय हाथी भी बेचारा नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/9db23c4cce7832f142af83d82f418f8d88255.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाथी पर होने वाले टॉर्चर पर कई डॉक्यूमेंट्री भी बनी है और उनमें हाथियों के इस दर्द को दिखाया गया है. आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि हाथियों को किस तरह रखा जाता है. पूरी तरह रस्सियों से बंधा विशालकाय हाथी भी बेचारा नजर आ रहा है.
5/6
![यहां तक कि हाथियों को आग से जलाकर, डंडों से पीट-पीटकर डराया जाता है और किसी एक काम के लिए ट्रेंड किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/6161baf8c941c118f72307963ca832372df8c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां तक कि हाथियों को आग से जलाकर, डंडों से पीट-पीटकर डराया जाता है और किसी एक काम के लिए ट्रेंड किया जाता है.
6/6
![इन डॉक्यूमेंट्री से ही लिए गए फोटो में आप देख सकते हैं कि हाथियों पर कितना जुल्म किया जाता है और किस तरह उन पर अत्याचार किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/1e7693d2b820315a13293f5735a7938b2b383.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन डॉक्यूमेंट्री से ही लिए गए फोटो में आप देख सकते हैं कि हाथियों पर कितना जुल्म किया जाता है और किस तरह उन पर अत्याचार किया जाता है.
Published at : 21 Feb 2023 07:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
हेल्थ
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion