Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस गांव में मना है विदेशी पर्यटकों का जाना... दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी
इस गांव में चारों तरफ हरियाली है, झरने हैं, नदियां हैं और मन को सुकून पहुंचाने वाली शांति भी है. वैसे तो पर्यटन के नजरिए से यह गांव काफी खूबसूरत है, लेकिन यहां कोई विदेशी नहीं जा सकता है. अगर कोई विदेशी पर्यटक ऐसा करता भी है तो सिक्योरिटी फोर्स उन्हें रोक देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रिटिश शासनकाल के दौरान यहां इंफेंट्री बेस हुआ करता था. अब यहां पर इंडियन आर्मी का कैंप है. जिसके कारण यहां विदेशियों की एंट्री बैन है. अगर कोई विदेशी जदरबस्ती यहां एंट्री करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां प्रदूषण न के बराबर है.
इस खूबसूरत, शांत और प्रदूषणमुक्त गांव की आबादी बहुत कम है. इसलिए यहां रहने के लिए भी सिर्फ चुनिंदा होटल ही मौजूद हैं. इस गांव में टाइगर फॉल जैसे मन मोह लेने वाले टूरिस्ट स्पॉट हैं. यहां बस वगैरह की कोई सुविधा नहीं है जिसकी वजह से इस 100 मीटर ऊंचे इस झरने को देखने के लिए आपको 6 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी होगी.
चकराता से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर चिरमिरी जाकर आप खूबसूरत सूर्यास्त के नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं. कई टूरिस्ट तो यहां सिर्फ इसलिए ही पहुंचते हैं ताकि सूर्यास्त के खूबसूरत दृश्य को कैमरे में कैद कर सकें.
इसके अलावा, यहां इंडियन आर्मी की एकमात्र तिब्बती यूनिट है जो 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद इकट्ठी हुई थी. इसलिए यह जगह भारतीय सेना के लिए बहुत महत्व रखती है. सुरक्षा के लिहाज से यहां विदेशियों की एंट्री पर बैन लगाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -