इस झरने के नीचे हमेशा जलती रहती है आग, पानी और बर्फ का भी नहीं होता है असर
एबीपी लाइव
Updated at:
01 Aug 2024 08:42 PM (IST)
1
हम न्यूयॉर्क में मौजूद इटरनल फ्लेम फॉल्स की बात कर रहे हैं. इस झरने के पीछे लगातार आग जलती रहती है, जिसके चलते इसे रहस्यमयी माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
दरअसल इस झरने के ठीक पीछे गैस का रिसाव होता रहता है, यही वजह है कि यहां आग जलती रहती है.
3
चेस्टनट रिज पार्क, एरी काउंटी में 18 मील क्रीक और वेस्ट ब्रांच कैज़ेनोविया क्रीक घाटियों के बीच स्थित पहाड़ियों की एक श्रृंखला के उत्तरी छोर पर स्थित है जो करीब 1213 एकड़ में फैला हुआ है.
4
ये पार्क अपने आप में एक शानदार समर फैमिली डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है.
5
जिसमें पैदल यात्रा के रास्ते, साइकिल चलाने के रास्ते, कई खेल के मैदान, टेनिस कोर्ट और पिकनिक मनाने जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -