फेंटेनल ड्रग्स इतना खतरनाक क्यों होता है? ओवर डोज लेते ही हो जाती है मौत
अकेले 2022 में इस ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से 70 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. ये इतना खतरनाक ड्रग्स है कि इसके लिए खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को ऐलान करना पड़ा कि वो चीन के साथ मिल कर इस ड्रग्स को रोकने का काम करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के अनुसार, फेंटेनल एक तरह का खास सिंथेटिक ओपिओइड ड्रग्स है. ये हेरोइन से 50 गुना और मार्फिन से 100 गुना ज्यादा स्ट्रॉन्ग है.
सबसे बड़ी बात कि अगर आप ने फेंटेनल ड्रग्स को एक तय मात्रा से ज्यादा लिया तो मौत पक्की है. दरअसल, ये ड्रग्स दो तरह का होता है, एक जो दवाइयों के लिए इस्तेमाल होता है और दूसरा वो जो गैरकानूनी तरह से बनाया जाता है और नशे के लिए इस्तेमाल होता है.
आपको बता दें, दवाइयों के लिए जो फेंटेनल बनाया जाता है उसका इस्तेमाल सिर्फ दर्द और सर्जरी के साथ-साथ कैंसर की एडवांस स्टेज में भी किया जाता है. आपको बता दें, पूरी दुनिया में साल 2021 में ड्रग्स के ओवरडोज से एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.
एनसीएचएस के आंकड़े बताते हैं कि इसमें सबसे ज्यादा ओवरडोज के मामले फेंटेनल ड्रग्स से जुड़े थे. फिलहाल इस ड्रग्स से पूरी दुनिया लड़ रही है. लेकिन चीन और अमेरिका इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.
आपको बता दें, दुनिया में फेंटेनल ड्रग्स सबसे ज्यादा चीन से ही सप्लाई होता है. इसकी वजह से चीन की सरकार की किरकिरी भी हर तरफ हो रही है. यही वजह है कि अब चीन की सरकार अपने देश में और बाहरी देशों में भी इससे लड़ने में अन्य सरकारों की मदद कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -