अमेरिका में पहली बार नाइट्रोजन गैस से दिया गया मृत्युदंड, जानें दुनिया में और कितने तरीके हैं डेथ पेनल्टी के लिए
किसी भी देश में अगर कोई जघन्य ने अपराध करता है. तो वहां का कानून उसे इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा देता है. आमतौर पर इन अपराधों के लिए मृत्यु दंड दिया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका से हाल ही में खबर आई है कि हत्या के आरोप में एक शख्स को नाइट्रोजन गैस के इस्तेमाल से मृत्यु दंड दिया गया है. 58 साल के केनेथ यूजीन स्मिथ को अलबामा जेल में गैस से मौत दी गई. अमेरिका में यह पहला मौका है जब मृत्यु दंड के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया गया है.
मृत्यु दंड यानी डेथ पेनल्टी के लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा के अलावा और कौन से तरीके किन-किन देशों में अपनाय जाते हैं. आईए जानते हैं.
दुनिया में 73 देश ऐसे हैं. जहां सजा ए मौत के लिए गोली मार देने का प्रावधान है. इन 73 देश में से 45 देश ऐसे हैं जहां इस सजा के लिए फायरिंग स्क्वाड काम में लाई जाती है. फायरिंग स्क्वाड द्वारा अपराधियों को गोली मारी जाती है.
दुनिया के 33 देशों में मौत की सजा देने के लिए फांसी पर चढ़ाया जाता है. इन देशों में मृत्युदंड के लिए केवल फांसी का ही इस्तेमाल किया जाता है. फांसी देने वाले देशों में भारत, जिंबाब्वे, दक्षिण कोरिया, जाम्बिया, तंजानिया, बोत्सवाना, बारबाडोस, मलेशिया जैसे देश हैं.
दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं. जहां मृत्यु की सजा देने के लिए एक से ज्यादा तरीके अपनाए जाते हैं. जैसे अफगानिस्तान और सूडान में फांसी के अलावा फायरिंग और पथराव से भी मृत्यु दंड दिया जाता है. इसके अलावा इरान, कुवैत, युगांडा, सीरिया और बांग्लादेश जैसों देशों में फायरिंग के साथ ही फांसी की सजा दी जाती है.
अर्मीनिया, घाना, इंडोनेशिया, चिली, बहरीन, थाईलैड, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और यमन जैसे देशों में फायरिंग से यह सजा दी जाती है. चीन में फायरिंग और इंजेक्शन दोनों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं फिलीपींस में सिर्फ जहरीले इंजेक्शन से यह सजा दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -