देश में कुल कितने हैं जिले? जानिए कब होता है नए जिलों का गठन
लद्दाख के पास अभी तक सिर्फ दो जिला लेह और कारगिल था. लेकिन अब पांच नए जिले बनने के बाद लद्दाख में कुल 7 जिले होंगे. बता दें कि मौजूदा क्षेत्रफल के लिहाज से लद्दाख – हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, केरल, दिल्ली और नार्थ ईस्ट के राज्यों से कहीं ज्यादा बड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके उसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया था. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लद्दाख में 5 नए जिले बनाने की घोषणा के बाद उम्मीद है कि विकास की गति को तेजी मिलेगी.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते 26 अगस्त को घोषणा किया था कि लद्दाख में 5 नए जिले बनाए जा रहे हैं. इसे जोड़कर अब वहां कुल सात जिले हो जाएंगे. लेह और कारगिल के अलावा पांच नए जिलों का नाम ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग है, जो अभी यहां के कस्बे हैं.
2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में 593 जिले थे. 2001-2011 के बीच राज्यों द्वारा 46 नए जिले बनाए गये थे.
बता दें कि 21 जून 2024 तक देश में 788 जिले थे, लेकिन लद्दाख के पांच नए जिलों का गठन होने के बाद कुल जिलों की संख्या 793 पहुंच जाएगी. इसमें सबसे अधिक जिले उत्तर प्रदेश में हैं, इनकी संख्या 75 है. बता दें कि किसी भी राज्य में जिलों का गठन तक किया जाता है, जब क्षेत्रफल ज्यादा होने पर स्थानीय लोगों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. नए जिलों का गठन होने से आबादी को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाना आसान होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -