Fore Tribe: एक ऐसी जनजाति जहां अंतिम संस्कार के समय खाया जाता है इंसान का दिमाग!
ब्रिटेन और पापुआ न्यू गिनी में लगभग 312 जनजातियां रहती हैं, लेकिन इनमें से एक जनजाति अपने अपने अजीबों-गरीब रिवाज की वजह से जानी जाती है. अंतिम संस्कार में यहां इंसान का दिमाग खाने का अजीब रिवाज था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपापुआ न्यू गिनी पाई जानी वाली फोर जनजाति में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो यहां के लोग उसका पित्ताशय छोड़कर दिमाग और पूरा शरीर खा जाए थे.
अंतिम संस्कार के समय महिलाएं मृतक का दिमाग खाते थी और पुरुष बाकी का शरीर. इनका मानना था कि अगर शरीर को दफना दिया जाए या कहीं और रख दिया जाए तो इसे कीड़े खा जाते हैं, इससे अच्छा इसे वो लोग खा ले जो उससे प्यार करते थे.
अपने प्रिय लोगों के सम्मान के तौर पर यहां इस प्रथा का पालन किया जाता था. लेकिन इन लोगों को यह पता नहीं था की दिमाग में एक घातक अणु भी पाया जाता है. इसकी वजह से यहां हर साल इनकी आबादी के लगभग 2 प्रतिशत लोगों की मौत होने लगी थी.
बाद में इस बीमारी का पता चला, जिसे कुरु नाम दिया गया. कुरु कर अर्थ होता है 'डर से कांपना'. इससे पीड़ित व्यक्ति पहले चलने की क्षमता खोता था, फिर वह खाना पीना बंद कर देता था और अंततः उसकी मौत हो जाती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -