OYO, JCB, Vodafone... बहुत बार सुने होंगे ये शब्द, आज जानिए इनकी फुल फॉर्म क्या होती है
Vodafone: जियो और एयरटेल के बाद देश में वोडाफोन (वर्तमान में VI) देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Vodafone की फुल फॉर्म Voice Data Fone है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBMW: लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW का पूरा नाम Bavarian Motor Works है. BMW जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी है. इसकी स्थापना कार्ल रैप ने साल 1916 में की थी. शुरुआत में कंपनी का नाम रैप मोटर वर्क्स था.
SMS: हालांकि, आजकल वॉट्सएप का जमाना है. लेकिन, एसएमएस की महत्ता को आज भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है. SMS की फुल फॉर्म Short Message Service होती है.
JCB: खुदाई करने वाली इस मशीन के जितना पॉपुलर अन्य कोई और मशीन नहीं है. JCB इस मशीन का नहीं, बल्कि इसे बनाने वाली कंपनी का नाम है. जिसकी फुल फॉर्म Joseph Cyril Bamford है.
OYO: होटल बुकिंग साइट OYO की फुल फॉर्म On Your Own होती है. OYO के फाउंडर और मालिक रितेश अग्रवाल ने शुरुआत में इसका नाम 'ओरावल' रखा था. बाद में साल 2013 में उन्होंने इसका नाम बदलकर OYO Rooms कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -