स्मार्टफोन स्क्रीन पर फुल सिग्नल का मतलब होता है मोबाइल टावर आसपास है, सिर्फ एक सिग्नल के हिसाब से कितनी होगी दूरी
आमतौर पर जब आपके मोबाइल में पूरे सिग्नल होते हैं तो मोबाइल टावर आपके करीब ही है ये समझा जाता है, लेकिन एक सिग्नल दिखाने पर उसकी दूरी कितनी होगी क्या ये आप जानते हैं. यदि नहीं तो चलिए समझते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब हमने इस बारे में वोडाफोन आइडिया में कार्यरत भोज प्रकाश से बातचीत की तो उनका कहना था कि इस बारे में सटीक नहीं कहा जा सकता है कि कितनी दूरी होगी, लेकिन जो शहरी क्षेत्र भीड़भाड़ वाले होते हैं वहां हर 500 मीटर के दायरे में टावर्स लगे होते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में टावर्स पर इक्यूपमेंट्स के जरिए 5-6 किलोमीटर की रेंज बनाई जाती है.
भोज प्रकाश के अनुसार किसी भी टावर की एक लिमिट होती है कि उससे कितने कस्टमर्स जुड़ सकते हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक टावर्स होने के चलते वहां एक सिग्नल होने पर भी रेंज मिल सकती है.
इसके अलावा सिम की रेंज का मिलना मोबाइल पर भी निर्भर करता है. यदि मोबाइल अच्छी कंपनी का होगा तो वो आसानी से रेंज पकड़ लेगा, वहीं यदि मोबाइल की क्वालिटी कम होगी तो उसे रेंज पकड़ने में परेशानी होती है.
साथ ही भोज प्रकाश के अनुसार इसमें पोस्टपेड और प्रीपेड सिम का भी बड़ा रोल होता है. यदि सिम पोस्टपेड होगी तो कंपनी उसमें विशेष सुविधाएं देकर रखती है, वहीं प्रीपेड सिम को रेंज पकड़ने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -