Gandhi Jayanti 2024: बापू के निधन पर भी जिन्ना ने किया था 'हिंदू-मुस्लिम', पाकिस्तानी संसद में कही थी यह बात
महात्मा गांधी के निधन के बाद, जिन्ना ने पाकिस्तान की संसद में एक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया था. उन्होंने कहा, “श्री गांधी के जीवन पर हुए सबसे जघन्य हमले के बारे में जानकर मुझे बहुत सदमा लगा है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु हो गई. हमारे राजनीतिक मतभेद चाहे जो भी हों, वो हिंदू समुदाय द्वारा पैदा किए गए सबसे महान व्यक्तियों में से एक थे, और एक ऐसे हिंदू नेता थे, जिन्होंने हिंदू समुदाय का सार्वभौमिक विश्वास और सम्मान अर्जित किया था. मैं अपना गहरा दुख व्यक्त करना चाहता हूं और हिंदुस्तान और पाकिस्तान की स्वतंत्रता के जन्म के तुरंत बाद इस जरूरी और ऐतिहासिक मोड़ पर महान हिंदू समुदाय और उनके परिवार के साथ उनके शोक में ईमानदारी से सहानुभूति व्यक्त करता हूं. भारत के प्रभुत्व का नुकसान अपूरणीय है, और इस समय ऐसे महान व्यक्ति के निधन से पैदा हुए शून्य को भरना बहुत मुश्किल होगा.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिन्ना का यह वक्तव्य कई दृष्टिकोण से जरुरी था. पहली बात, यह उनके और गांधी जी के बीच ideological मतभेदों को बताता है. जबकि गांधी जी ने हमेशा एकता और सहिष्णुता का संदेश दिया, वहीं जिन्ना ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक पहचान को प्राथमिकता दी.
गांधी जी ने हमेशा कहा है कि आंख के बदले आंख का सिद्धांत केवल पूरी दुनिया को अंधा करेगा.” इसी तरह, आज जब हम जिन्ना के दृष्टिकोण और गांधी जी के विचारों की तुलना करते हैं, तो यह साफ होता है कि एकता और सहिष्णुता ही हमें आगे बढ़ने का रास्ता दे सकती है.
भारत के विभाजन के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध थे. ऐसे में जिन्ना के लिए भारत के राष्ट्रपिता के निधन पर हिंदू-मुस्लिम का नारा लगाना राजनीतिक रूप से अनुचित और अविवेकी लगा था.
महात्मा गांधी के निधन पर जिन्ना की टिप्पणी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है, बल्कि यह आज के समय में भी जरुरी है. आज जब हम हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करते हैं, तो हमें यह याद रखना चाहिए कि यह केवल एक धार्मिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता पर भी सवाल खड़े करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -