इस मशीन से पता चलता है जमीन में कहां दबा है सोना, जानिए कितने रुपये की आती है
सोना जमीन के अंदर से निकलता है ये सबको पता है. इसके लिए सोने की खदान का पता लगाया जाता है और फिर वहां माइनिंग करक सोना बाहर निकाला जाता है. लेकिन कई बार सोना खजाने के रूप में हमारे आस पास के जमीन में थोड़ा बहुत दबा होता है. उसे ढूंढने के लिए हम छोटी मशीनों का प्रयोग करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसी मशीनें हमें बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाती हैं. इन मशीनों को कोई भी इंसान खरीद सकता है और इनकी मदद से अपने आस पास के जमीन में दबे सोने को खोज सकता है.
जिस मशीन से सोने का पता लगाया जाता है उसे गोल्ड डिटेक्टर मशीन कहते हैं. हर मशीन की अपनी एक रेंज होती है. जैसे कोई मशीन कुछ मीटर नीचे दबे सोने का संकेत दे सकती है, तो कोई मशीन कुछ फीट दबे सोने की ही जानकारी देता है. इसकी रेंज के हिसाब से इन मशीनों की कीमत तय होती है.
आपको बता दें, एक नॉर्मल गोल्ड डिटेक्टर मशीन की कीमत 70000 से लेकर डेढ़ लाख के करीब हो सकती है. यानी आप जितनी बेहतर मशीन खरीदेंगे आपको उतना ज्यादा पैसा चुकाना होगा. चलिए अब आपको बताते हैं कि ये काम कैसे करती है.
दरअसल, गोल्ड डिटेक्टर मशीन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक के जरिए काम करता है. जब ये मशीन किसी ऐसी जमीन के ऊपर से गुजरता है जिसके भीतर सोना दबा होता है तो इसके इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सिग्नलों के माध्यम से आम इंसान को सोने के बारे में पता चल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -