एक्सप्लोरर
दुबई में ऐसा क्या है कि वहां से लोग काफी सोना लाते हैं? वहां इसका भाव क्या रहता है?
जब भी कोई दुबई जाता है तो वह वहां से सोना खरीद कर लाना चाहता है. इसकी वजह है वहां सोने का सस्ता होना. लेकिन, सवाल है कि आखिर वहां सोना कितना सस्ता है?
![जब भी कोई दुबई जाता है तो वह वहां से सोना खरीद कर लाना चाहता है. इसकी वजह है वहां सोने का सस्ता होना. लेकिन, सवाल है कि आखिर वहां सोना कितना सस्ता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/be27e7e90291621ca986887eb40cce411676305339624580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोना
1/5
![दुबई में 1 ग्राम सोने का भाव 216.00 AED है. इस हिसाब से 10 ग्राम सोने का मूल्य 2160 AED हुआ. इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो यह 44107 रुपये पड़ता है. यानी दुबई से खरीदा गया सोना करीब 45 हजार के भाव से मिलता है, जबकि भारत में सोने का भाव ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/2eed47b9f5155cdbaea9fd46d2c8006019bb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुबई में 1 ग्राम सोने का भाव 216.00 AED है. इस हिसाब से 10 ग्राम सोने का मूल्य 2160 AED हुआ. इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो यह 44107 रुपये पड़ता है. यानी दुबई से खरीदा गया सोना करीब 45 हजार के भाव से मिलता है, जबकि भारत में सोने का भाव ज्यादा है.
2/5
![वहां से सोना खरीदने का दूसरा कारण ये है कि दुबई के सोने की शुद्धता ज्यादा मानी जाती है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दुबई का सोना बाकी देशों के मुकाबले काफी अच्छा होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/b6b458f025c7a8badfd2f6cc78afb6ce2cdcd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहां से सोना खरीदने का दूसरा कारण ये है कि दुबई के सोने की शुद्धता ज्यादा मानी जाती है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दुबई का सोना बाकी देशों के मुकाबले काफी अच्छा होता है.
3/5
![दुबई से सोना खरीदने का एक कारण यह भी है कि वहां सोने पर काफी बारीक काम किया जाता है और जिसका डिजाइन काफी अच्छा होता है. इस तरह वहां से सोना खरीदने पर भारतीयों को भारत से अलग डिजाइन मिल जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/aeeb27b8dc9f9a1043dc3413c314558fbf9b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुबई से सोना खरीदने का एक कारण यह भी है कि वहां सोने पर काफी बारीक काम किया जाता है और जिसका डिजाइन काफी अच्छा होता है. इस तरह वहां से सोना खरीदने पर भारतीयों को भारत से अलग डिजाइन मिल जाते हैं.
4/5
![विदेश से सोना लाने की भी एक सीमा होती है. कस्टम ड्यूटी, सामान के साथ-साथ विदेश में रहने की अवधि पर भी निर्भर करती है. अगर कोई व्यक्ति सालों से विदेश में रह रहा है तो उन्हें कुछ छूट दी जाती है. वहीं, अगर कोई 3-4 दिन के लिए ही विदेश गया था तो उसके लिए नियम अलग है. लगभग एक साल से विदेश में रहने वाला (महिला) अपने साथ 40 ग्राम तक सोना ला सकता. वहीं, पुरुष अपने साथ 20 ग्राम तक सोना ला सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/fe0adab9cd5ea526f94781b2eda17da441592.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विदेश से सोना लाने की भी एक सीमा होती है. कस्टम ड्यूटी, सामान के साथ-साथ विदेश में रहने की अवधि पर भी निर्भर करती है. अगर कोई व्यक्ति सालों से विदेश में रह रहा है तो उन्हें कुछ छूट दी जाती है. वहीं, अगर कोई 3-4 दिन के लिए ही विदेश गया था तो उसके लिए नियम अलग है. लगभग एक साल से विदेश में रहने वाला (महिला) अपने साथ 40 ग्राम तक सोना ला सकता. वहीं, पुरुष अपने साथ 20 ग्राम तक सोना ला सकते हैं.
5/5
![अगर कोई टूर पर गया है तो वो पुरुष 50 हजार रुपये और महिलाएं 1 लाख रुपये तक का सोना खरीद सकती है. नियम के अनुसार, परिवार के अन्य सदस्य भी सोना खरीद सकते हैं. इस तरह आप सोना बढ़ा भी सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/a71e369339ca6b08b4d2ef95396ba5452d335.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर कोई टूर पर गया है तो वो पुरुष 50 हजार रुपये और महिलाएं 1 लाख रुपये तक का सोना खरीद सकती है. नियम के अनुसार, परिवार के अन्य सदस्य भी सोना खरीद सकते हैं. इस तरह आप सोना बढ़ा भी सकते हैं.
Published at : 14 Feb 2023 02:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion