Guru Nanak Jayanti 2022: गुरूनानक देव जी के कुछ मुख्य दोहे, समझिए इनका अर्थ
साचा साहिबु साचु नाइ भाखिआ भाउ अपारू आखहि मंगहि देहि देहि हिंदी अर्थ: प्रभु सत्य है और उसका नाम सत्य है. अलग-अलग विचारों, बोलियों और भावों में उसे अलग-अलग नाम दिये गये हैं. हर जीव उसकी दया की भीख मांगता है और सब जीव उसकी कृपा के अधिकारी है. प्रभु भी हमें अपने कर्मों के अनुसार अपनी दया प्रदान करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरमी आवै कपड़ा, नदरी मोखु दुआरू, नानक एवै जाणीऐ, सभु आपे सचिआरू, दाति करे दातारू. हिंदी अर्थ: अच्छे बुरे कर्मों से यह शरीर बदल जाता है, हमें मोक्ष नही मिलता है. मुक्ति तो केवल ईश्वर की कृपा से ही संभव है. हमें अपने समस्त भ्रमों का नाश करके ईश्वर तत्व के ज्ञान को प्राप्त करना चाहिये. हमें ईश्वर की सर्वशक्तिमान और सर्वव्यापी सत्ता में विश्वास रखना चाहिये.
एक ओंकार सतिनाम, करता पुरखु निरभऊ. निरबैर, अकाल मूरत, अजुनी, सैभं गुर प्रसादि. हिंदी अर्थ: प्रभु एक है और वह हर जगह, हर एक कोने में व्याप्त है. वही परमपिता है. इसलिए सबके साथ प्यार से मिल-जुलकर रहना चाहिए.
हरि बिनु तेरो को न सहाई, काकी मात-पिता सुत बनिता, को काहू को भाई. हिंदी अर्थ: उस प्रभु के बिना कोई सहारा नहीं होता है. काकी, मां, बाप और पुत्र, सब तू ही तो है दूसरा और कोई नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -