क्या सच में ये जीव दूसरे ग्रह से धरती पर आए हैं? देख कर दंग रह जाएंगे
पहले नंबर पर है एक चूहा. इसे पूरी दुनिया कैपीबारा के नाम से जानती है. जब आप इस जीव को पहली बार देखेंगे तो आपको लगेगा ही नहीं कि ये एक चूहा है. दरअसल, ये धरती का सबसे बड़ा रॉडेंट्स है. इसे आप चूहा तो नहीं लेकिन उसकी बिरादरी का जीव जरूर कह सकते हैं. ये मुख्य तौर पर साउथ अमेरिका में पाए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर हैं उकारी बंदर. ये बंदर दिखने में बेहद अजीब होते हैं. लाल रंग के मुंह वाले ये बंदर साउथ अमेरिका में पाए जाते हैं. ये बंदर अब विलुप्त हो रहे हैं.
ये जीव अगर आपको दिख जाएगा तो आप डर जाएंगे. ये एक पैंगोलिन है. इस जीव का पूरा शरीर स्केल्स से बना होता है. इन जीवों को जब खतरा महसूस होता है तो ये एक तरह की बॉल का रूप ले लेते हैं.
प्लेटेपस धरती पर मौजूद कुछ चुनिंदा जीवों में से एक है जो स्तनधारी हो कर अंडे देता है. ये जीव आपको देखने में ऐसा लगेगा जैसे दो जीवों से मिलकर बना हो. इनकी चोंच बत्तख जैसी होती है, जबकि, पूरा शरीर ऊदबिलाव या नेवले जैसा होता है.
ये अनोखा जीव आपको समुद्र में देखने को मिलेगा. इसे नरव्हाल कहते हैं. इस जीव की पहचान इसके सिर पर उगे लंबे सींघ से की जाती है. ये किसी भाले की तरह होती है, जिसकी मदद से ये मछली अपने दुश्मनों को खुद से दूर रखती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -