एक्सप्लोरर
ब्लू व्हेल के बाद ये हैं दुनिया के सबसे भारी जीव, लिस्ट देखे
ब्लू व्हेल दुनिया में सबसे बड़ा जीव है तो जाहिर है यही सबसे वजनी भी है. लेकिन, आज हम आपको बताते हैं कि ब्लू व्हेल के बाद वो कौन-से जीव हैं जो सबसे भारी होते हैं.

ब्लू व्हेल
1/6

बॉडी बिल्डर जैसे दिखने वाले इस बेल्जियम ब्लू बुल की गिनती दुनिया के भारी जानवरों के साथ साथ ताकतवर जानवरों में भी होती है. इनका वजन 1,200 किलो तक होता है और ये 900 किलो वजन को बड़े आसानी से उठा सकते हैं.
2/6

अपनी लंबी गर्दन के लिए जाना जाने वाला जिराफ भी कम वजनी नहीं होता है. एक जिराफ का वजन 1,600 किलोग्राम तक होता है. वहीं इसके दिल का वजन 10 किलोग्राम होता है.
3/6

वैसे तो जब तक दरियाई घोड़े को छेड़ा न जाए तब तक ये शांत जानवरों में से एक माना जाता है. लेकिन अगर ये गुस्से में आ जाए तो अपने आगे किसी को टिकने नहीं देता है. एक दरियाई घोड़े का वजन करीब 3,400 किलोग्राम तक हो सकता है.
4/6

गैंडा का शरीर बहुत मजबूत होता है. इनका औसत वजन 2,000 से 3,000 किलोग्राम तक होता है. लेकिन सफेद गैंडे का वजन 3,500 किलोग्राम तक होता है.
5/6

हाथी बहुत बड़ा जानवर होता है. अगर कोई इंसान इसके पैर के नीचे आ जाए तो उसका जिंदा रहना मुश्किल होता है. अफ्रीकी हाथियों को सबसे ज्यादा ताकतवर माना जाता है. अफ्रीकी हाथी का वजन 6,400 किलो तक भी हो सकता है और ये अपनी सूंड से 300 किलो तक वजन उठा सकता है.
6/6

ब्लू व्हेल दुनिया की सबसे बड़ी जीवित जीव है. दुनिया की सबसे लंबी व्हेल (Largest blue whale size) की लंबाई 100 फीट तक बताई जाती है और उसका वजन करीब 1.8 लाख किलो मापा गया है. इसका मतलब यह है कि एक व्हेल का वजन 30 हाथियों के कुल वजन से भी ज्यादा होता है. यह पृथ्वी पर मौजूद सबसे भारी जीव है.
Published at : 26 Feb 2023 05:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
