एक्सप्लोरर
यहां जिंदा मगरमच्छ को पकाकर खा जाते हैं लोग, इतने रुपये किलो में मिलता है खून
जहां अच्छे से अच्छा व्यक्ति मगरमच्छ को देखते ही डर जाता है, वहीं एक देश ऐसा भी है जहां लोग मगरमच्छ को मारकर खा जाते हैं. साथ ही यहां मगरमच्छ का खून और पित्त भी अलग से बिकता है.
![जहां अच्छे से अच्छा व्यक्ति मगरमच्छ को देखते ही डर जाता है, वहीं एक देश ऐसा भी है जहां लोग मगरमच्छ को मारकर खा जाते हैं. साथ ही यहां मगरमच्छ का खून और पित्त भी अलग से बिकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/cedb57a0514ad3ad69d1bf3be80fffec1728983575883742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मगरमच्छ सबसे बड़े शिकारियों में से एक माना जाता है. इसका शिकार बना व्यक्ति मुश्किल से ही खुद को बचा पाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है जहां मगरमच्छ को ही शिकार बना लिया जाता है.
1/5
![दरअसल हम थाईलैंड की बात कर रहे हैं. यहां बडे़ पैमाने पर मगरमच्छों की खेती की जाती है. जहां लोग मगरमच्छ को बड़े शौक से खाते हैं. यहां लगभग 1000 से ज्यादा फर्म बनाी गई हैं. जहां लगभग 12 लाख मगरमच्छों को रखा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/2cff02fce2c183e6cd5540105625769243e4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम थाईलैंड की बात कर रहे हैं. यहां बडे़ पैमाने पर मगरमच्छों की खेती की जाती है. जहां लोग मगरमच्छ को बड़े शौक से खाते हैं. यहां लगभग 1000 से ज्यादा फर्म बनाी गई हैं. जहां लगभग 12 लाख मगरमच्छों को रखा जाता है.
2/5
![सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि यहां मगरमच्छों को जिंदा काटा जाता है. ताकि उनकी स्किन, मीट और खून को आसानी से निकाला जा सके. हैरानी की बात ये है कि ये फर्म कानूनी तौर पर रजिस्टर्ड है और उन्हें मगरमच्छों को काटने की परमिशन भी मिली हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/71032e6d2f4371986092dddb96db899a7bfbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि यहां मगरमच्छों को जिंदा काटा जाता है. ताकि उनकी स्किन, मीट और खून को आसानी से निकाला जा सके. हैरानी की बात ये है कि ये फर्म कानूनी तौर पर रजिस्टर्ड है और उन्हें मगरमच्छों को काटने की परमिशन भी मिली हुई है.
3/5
![यहां मगरमच्छ का मीट 570 रुपये किलो, खून 1000 रुपये प्रति किलो और पित्त 76 हजार रुपये प्रति किलो बेचा जाता है. जिसे लोग बड़े चाव से खरीदते भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/0664fc0595b898e60b57e4f391ab3879995b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां मगरमच्छ का मीट 570 रुपये किलो, खून 1000 रुपये प्रति किलो और पित्त 76 हजार रुपये प्रति किलो बेचा जाता है. जिसे लोग बड़े चाव से खरीदते भी हैं.
4/5
![यहां मगरमच्छ की स्किन से बने बैग्स डेढ़ लाख रुपये तक में बिकते हैं, जबकि लेदर सूट्स की कीमत लगभग 4 लाख रुपये होती है. मगरमच्छ के पित्त और खून का इस्तेमाल विभिन्न दवाओं में किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/f11d45bf6a7c0339c4f594656f723f9eb61fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां मगरमच्छ की स्किन से बने बैग्स डेढ़ लाख रुपये तक में बिकते हैं, जबकि लेदर सूट्स की कीमत लगभग 4 लाख रुपये होती है. मगरमच्छ के पित्त और खून का इस्तेमाल विभिन्न दवाओं में किया जाता है.
5/5
![यहां मगरमच्छ फर्मों की सैर करने बड़ी संख्या में टूरिस्ट भी आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पिछले 35 सालों से मगरमच्छों की खेती चल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/e36f2e12721b345b92c308ca6fac1902bf1c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां मगरमच्छ फर्मों की सैर करने बड़ी संख्या में टूरिस्ट भी आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पिछले 35 सालों से मगरमच्छों की खेती चल रही है.
Published at : 16 Oct 2024 06:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)